कुमारसेन में खुली स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा

कुमारसेन----स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की कुमारसेन में शाखा खुली जिसका उद्घाटन एक्सीन लोक निर्माण और बिजली बोर्ड कुमारसेन द्वारा किया गया ! इस शाखा के खुलने से अब हमारे कुमारसेन में तीन सरकारी बैंक हो गए हैं ! जल्द ही इस बैंक का भी ए टी एम् कुमारसेन में खुल जायेगा ! इस बैंक के खुलने से बाहर से आये लोगो को लाभ मिलेगा ! यह हिमाचल की 186 वी शाखा है !
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने