ज्वालामुखी नगर पंचायत के घपले घोटालों की फेरहिस्त में एक कारनामा ओर जुड गया है। ताजा विवाद

ज्वालामुखी  नवबर (बिजेन्दर शर्मा) ।  ज्वालामुखी नगर पंचायत के घपले घोटालों की फेरहिस्त में एक कारनामा ओर जुड गया है। ताजा विवाद पिछले दिनों आन फानन में मंदिर मार्ग पर बने पुराने भवन जिसमें नगर पंचायत का दफतर व गैस्ट हाऊस था को तोडकर नया भवन बनाने को लेकर है। हालांकि नया भवन तो अभी बना नहीं। लेकिन जिसे तरीके से पुराने को तोडा गया उसको लेकर नगर पंचायत विवादों में घिर गई है। इलाके के लोग हैरान हैं कि इस ऐतिहासिक भवन को आखिर मिटट्ी में क्यों तेस्तनाबूद कर दिया गया। बताया जाता है कि नगर पंचायत की मौजूदा अध्यक्षा व उसके पति जो कि खुद सरकार की ओर से नगर पंचायत में मनोनित पार्र्षद हैं। ने कुछ मीहने पहले अपनी ऊंची राजनैतिक पहुंच का हवाला दिया व कहा कि इस भवन की जगह नया कांपलेक्स बनेगा। व वह इसके लिये धन का भी जुगाड कर लेंगे। इस कांपलेक्स का शिलान्यास प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के हाथों कराने की बात फैली तो सरकारी अमला भी हरकत में आ गया। व आनन फानन में इस भवन को गिराने का फरमान जारी हो गया। इसे ठेके पर गिराया गया।कांग्रेस नेता अशोक गौतम ने दलील दी कि इस भवन को अभी गिराने की जरूरत नहीं थी चूंकि नये प्रस्ताव के लिये धन का प्रावधान ही नहीं है। बकौल उनके एक साल होने को जा रहा खंडहर में तबदील इस जगह को संवारा नहीं जा सका है। नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्षा अनिल प्रभा ने बताया कि पुराना भवन सन 1959 में बनाया गया था उस समय ज्वालामुखी में पंचायत थी जो डिस्टिरक बोर्ड के आधीन थी।वह मानती हैं कि इस तरीके से इस भवन को नहीं गिराया नहीं जाना चाहिये था। मात्र पच्चास सालों में कोई भवन असुरक्षित नहीं हो सकता। नगर पंचायत के मौजदा पार्षद उत्तम चन्द ने बताया कि भवन को गिराने का ठेका पच्चास हजार में दिया गया था। उधर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुखदेव शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत ने सारे मलबे को ठेकेदार के ही हवाले कर दिया था उसे वह ले गया। लेकिन कांग्रेस नेता अशोक गौतम ने हैरानी जतायी कि सरकारी भवन को न तो पहले असुरक्षित घोषित करने की औपचारिकता पूरी की गई न हीसरकार से ऐसा करने के लिये मंजूरी ली गई। भवन से निकले बेशकिमती मलबे सरिया गार्डर व खिडकी दरवाजों को नगर पंचायत ने रहस्यमयी तरीके से गायब करवा दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मामले की जांच कराने मांग की है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने