त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में 22606 प्रत्याषी मैदान में

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में 22606 प्रत्याषी मैदान में

धर्मषाला, 23 दिसंबर। कांगड़ा जिला में त्रि-स्तरीय पंचायती राज के चुनावों में 22606 प्रत्याषी भाग्य अजमा रहे हैं। जिसमें जिला परिशद के 56 वार्डों के लिए तीन सौ प्रत्याषी चुनाव मैदान में है।
यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरएस गुप्ता ने देते हुए बताया कि धर्मषाला ब्लाक के जिला परिशद वार्डों के लिए 27 प्रत्याषी, नूरपुर ब्लाक में 26, इंदौरा ब्लाक में 26, फतेहपुर में 19, रैत में 23 तथा नगरोटा सूरियां में सोलह, देहरा में सत्रह, प्रागपुर में बीस, कांगड़ा ब्लाक में 24 तथा नगरोटा बगबां ब्लाक में 17, पंचरूखी में 19 और सुलह में नौ, भवारना में बीस प्रत्याषी, बैजनाथ में 24 तथा लंबाग्राम ब्लाक के जिला परिशद वार्डों में 13 प्रत्याषी चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिला की 15 पंचायतों समितियों के 1717 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिसमें धर्मषाला खंड में 82, रैत में 156, नूरपुर में 149, इंदौरा में 117, फतेहपुर में 115, नगरोटा सूरियां में 90, देहरा में 132, प्रागपुर में 124, कांगड़ा में 122, नगरोटा बगवाॅ में 128, पंचरूखी में 86, सुलह में 113, भवारना में 97, बैजनाथ में 104 और लम्बागांव में 102 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं।
ग्राम पंचायत चुनाव बारे उल्लेख करते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिला की 760 पंचायतों में पंचायत प्रधान के लिए 3816 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिसमें धर्मषाला खंड में 135, रैत में 299, नूरपुर में 252, इंदौरा में 194, फतेहपुर में 255, नगरोटा सूरियां में 224, देहरा में 283, प्रागपुर में 303, कांगड़ा में 285, नगरोटा बगवाॅ में 239, पंचरूखी में 258, सुलहा में 323, भवारना में 234, बैजनाथ में 263 व लम्बागांव में 269 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि उपप्रधान पद के लिए 4921 उम्मीदवार तथा वार्ड सदस्यों के लिए 11852 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।



मंदोली पंचायत निर्विरोध चुनी

धर्मषाला, 23 दिसंबर। कांगड़ा जिला के विकास खंड इंदौरा की मंदोली पंचायत के प्रधान सहित सभी सदस्यों को निर्विरोध चुना गया है। इसके अतिरिक्त जिले की प्रागपुर, पुणनी तथा षेखूपुरा पंचायत में प्रधान पद के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। इसके अलावा पंद्रह पंचायत समितियों में आठ बीडीसी प्रत्याषी तथा विभिन्न पंचायतों में तीन उपप्रधान तथा 635 वार्ड सदस्यों को भी निर्विरोध चुने गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरएस गुप्ता ने दी है।

---0000---

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने