धर्मषाला नगर परिशद चुनाव के लिए 41 उम्मीदवार मैदान में

धर्मषाला नगर परिशद चुनाव के लिए 41 उम्मीदवार मैदान में

धर्मषाला, 15 दिसंबर: धर्मषाला नगर परिशद के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्शद के पद के लिए मैदान में कुल 41 प्रत्याषी चुनाव लड़ेंगे। षनिवार को नाम वापिस लेने की आखिर तिथि के दिन धर्मषाला नगर परिशद से तीन प्रत्याषियों द्वारा अपने नामांकन पत्र वापिस लिए गए जिसमें अध्यक्ष पद के लिए वासु षर्मा, उपाध्यक्ष पद के लिए अषोक कुमार तथा वार्ड नंबर-11 से अनुपमा षर्मा ने अपना नाम वापिस ले लिया।
यह जानकारी देते हुए एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी धर्मषाला श्री दुनी चंद राणा ने बताया कि नामांकन वापिस लेने के उपरांत अन्य सभी 41 प्रत्याषियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि धर्मषाला नगर परिशद से अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार कमला पटियाल, प्रकाष चंद सन्याल तथा वीरेंद्र परमार और सुभाश चंद नेहरिया तथा उपाध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याषी ओंकार चंद, कुलविंद्र सिंह, राजीव महाजन और संतोश कटोच मैदान में हैं।
इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर एक नड्डी धर्मकोट से कुसुम पठानिया एवं तृप्ता देवी, वार्ड नंबर दो भागसूनाग से कोमल कुमार, दयासागर, प्रताप चंद और सुनील कुमार वार्ड नंबर तीन से मंजू, संतोश कुमारी, स्नेह और साधना देवी, वार्ड नंबर चार संगम पार्क से धीरज, निन्हू षर्मा और संजय कुमार, वार्ड नंबर पांच खंजाची मुहल्ला से विमला देवी और ब्राह्मी देवी, वार्ड नंबर छह संगम पार्क कोतवाली बाजार से तेजिंद्र कौर, वीना षर्मा और षक्ति चड्डा, वार्ड नंबर सात चडी रोड़ से राजकुमार, राजेष कुमार, षिव कुमार, वार्ड नंबर आठ चीलगाड़ी से नविता, मधु, सावित्रा गुरंग एवं सुनीता गुरंग, वार्ड नंबर नौ डेन रोड़ से अनिल कुमार, राजकुमार, रामचंद और विक्रांत इंद्र, वार्ड नंबर दस डिपो बाजार से गर्वित षर्मा और प्रतीक तथा वार्ड नंबर ग्यारह से अंजू और उशा देवी चुनाव लड़ेंगी।
एसडीएम ने बताया कि 3 जनवरी 2011 को मतदान किया जाएगा तथा मतगणना का कार्य इसी दिन सांय को नगर परिशद सभागार धर्मषाला में किया जाएगा तथा परिणाम भी घोशित किया जाएगा।

-----00000-----

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने