इंटरनेट पर आज विकीलीक्स की प्रतिरूप 507 साइट अस्तित्व में आ गई


वाशिंगटन-- इंटरनेट साइट विकीलीक्स के मुख्य संपादक जूलियन असांजे की गिरफ्तारी से क्षुब्ध उनके समर्थकों ने विकीलीक्स विरोधी साइटों पर साइबर हमले शुरू कर दिए हैं।दूसरी ओर इंटरनेट पर आज विकीलीक्स की प्रतिरूप 507 साइट अस्तित्व में आ गई।असांजे के समर्थकों ने एक गुट बना लिया है जिसका नामकरण ‘गुमनाम’ किया गया है। ये ‘गुमनाम’ कार्यकर्ता उन इंटरनेट साइटों को निशाना बना रहे हैं जिनकी संस्थानों ने असांजे के खुलासे को रोकने के लिए विभिन्न हथकंडे अपनाए हैं।‘गुमनाम’ से जुडे हैकर्स ने अपनी कार्रवाई को ‘जनता बनाम सरकार’ की लडाई बताया है। स्विट्जरलैंड के एक बैंक और इंटरनेट धन भुगतान सेवा प्रदाता ‘पे पाल’ की साइटों पर साइबर हमले हुए है। इन संस्थानों ने असांजे के खातों को बंद कर दिया था।साइबर हमले के तहत किसी इंटरनेट साइट पर एक साथ बहुत से लोग सामग्री हासिल करने के लिए क्लिक करने लगते हैं जिसका समाधान करने के क्रम में साइट नकारा हो जाती है। इस तरह की कार्रवाई को अनेक देशों में गैर कानूनी ठहराया गया है।‘गुमनाम’ कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे सेंसरशिप के खिलाफ हैं तथा जो भी सरकार या संगठन इंटरनेट पर अभिव्यक्ति भी आजादी रोकने की कोशिश करेगा, उसे निशाना बनाया जाएगा। उनका कहना है कि जिन लोगों ने विकीलीक्स पर साइबर हमले किए हैं अब उन पर ऐसी ही हमले किए जाएंगे। विकीलीक्स को ब्लैक आउट से बचाने के लिए ‘गुमनाम’ लोगों को प्रतिरूप साइट तैयार करने में सहायता दे रहा है। आज विकीलीक्स की प्रतिरूप साइटों की संख्या 507 तक पहुंच गई है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने