भाजपा सरकार द्वारा लिए गए जनविरोधी निर्णयों को मुद्दा बनाएगी व आम जन मानस से कांग्रेस के समर्थन में वोट डालने की अपील

कांगड़ा 9 दिसम्बर ---- पंचायत एवं निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार द्वारा लिए गए जनविरोधी निर्णयों को मुद्दा बनाएगी व आम जन मानस से कांग्रेस के समर्थन में वोट डालने की अपील करेगी। यह शब्द आज कांगड़ा में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर कौल सिंह ने कहे। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे टिकट देगी, समस्त कांग्रेसजन उसका समर्थन करेंगे और अगर कोई पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ता है, तो उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सहकारी डिपुओं पर पांच-पांच बार राशन लेने के लिए लोग जा रहे हैं, परन्तु उन्हें राशन प्राप्त नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कानूनी कार्यवाही बरतने के मामले में दोहरी नीति अपना रही है। जहां तक सीडी मामले की बात है, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और जब भाजपा के सांसद वीरेन्द्र कश्यप की बारी आई तो आज तक मामला दर्ज नहीं हुआ। उन्होंने कहा का इतना ही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ पूरे प्रदेश में धरने- प्रदर्शन किए, परन्तु उनके खिलाफ भी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ और जब कांग्रेस के लोगों ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आन्दोलन किया तो उनके खिलाफ मामला दर्ज करके में चालान पेश कर दिया गया है। इस मौके पर मनीष शर्मा व बृज बिहारी बटेल के अलावा राजेश राजा उपस्थित थे
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने