कांग्रेस विधायक दल की धर्मशाला के होटल धौलाधार में

धर्मशाला -- कांग्रेस विधायक दल की धर्मशाला के होटल धौलाधार में हुई बैठक में इस बात की चर्चा रही कि शिक्षा बोर्ड मामले की जांच समिति की रिपोर्ट किस प्रकार से लीक होती रही। कांग्रेस विधायक दल ने इस बात पर सरकार के खिलाफ अपने तेवर तीखे किए हैं। बैठक में इस मामले को लेकर प्रकाशित हुए समाचारों पर भी कड़ा संज्ञान लिया गया।काग्रेस विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता प्रतिपक्ष की नेता विद्या स्टोक्स ने की। यहां उन्होंने अपने सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने की हिदायतें जारी की। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि किस प्रकार से सरकार के सवालों की लीपापोती पर भाजपा सरकार को सही जवाब देने को दवाब बनाया जाएगा। कांग्रेस की ने 11वीं विधानसभा के 10वें सत्र में विशेष रणनीति इसलिए भी तैयार की क्योंकि शीतकालीन सत्र प्रदेश के सबसे बड़े जिले में हो रहा है और इस सत्र में जनहित के मुद्दों से प्रदेश की जनता को यह संदेश पहुंचाया जा सकता है कि विपक्ष में रहकर भी काग्रेस लोगों के हितों की रक्षा के लिए अग्रसर रहती है।बैठक में शिक्षा बोर्ड के अलावा प्रदेश में आवंटित बिजली प्रोजेक्टों में देरी के कारण करों से हो रहे वित्तीय नुकसान के बारे में चर्चा की गई। वहीं, विधायकों को जनहित से संबंधित मुद्दों को सदन में रखने की सलाह दी गई। इसमें प्रदेशभर में रसोई गैस की कमी को लेकर लोगों की परेशानी व सरकार की नाकामी को उजागर किया जा सकता है। बिजली बोर्ड विघटन के मामले को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई और इस मसले को सदन में रखकर सरकार को घेरने की तैयारी भी बैठक में की गई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष कौल सिंह सहित विधायक मौजूद रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने