बड़ी उम्र की महिलाओं द्वारा कम उम्र के पुरुषों को शिकार बनाने की धारणा

लंदन--- जवान लड़के यह खबर पढ़कर राहत की सांस ले सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो बड़ी उम्र की महिलाओं द्वारा कम उम्र के पुरुषों को शिकार बनाने की धारणा सिर्फ एक मिथक है। इसलिए कहा जा सकता है कि हॉलीवुड अभिनेत्री 47 वर्षीय डेमी मूर ने 32 साल के एश्टन कचर से शादी कर यह चलन शुरू नहीं किया है।एक नए अध्ययन की मानें तो यह बात पूरी तरह सच नहीं है कि बड़ी उम्र की महिलाएं युवा पुरुषों को मोहपाश के जाल में फंसाने की फिराक में रहती हैं। यह सिर्फ एक मिथक है। मनोचिकित्सकों ने डेटिंग वेबसाइटों का अध्ययन कर पाया कि रोमांस के मामले में पुरुष व महिलाओं की अब भी परंपरागत सोच है।वेल्स यूनिवर्सिटी के मनोचिकित्सक डॉ. माइकल डन ने कहा, सभी उम्र वर्ग की महिलाएं अपनी उम्र के या बड़ी उम्र के पुरुषों को पार्टनर चुनती है। जबकि पुरुष अपने से कम उम्र की पार्टनर चुनते हैं। अध्ययन के नतीजे एवोल्यूशन एंड ह्यूमन बिहेवियर में छपे हैं
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने