रैली ने दिखाया कांग्रेस को अपने जनाधार का आइना: रवि

रैली ने दिखाया कांग्रेस को अपने जनाधार का आइना: रवि

ज्वालामुखी ...कांग्रेस की नगरोटा बगबां में आयोजित राज्य स्तरीय रैली को फ्लाप करारदेते हुए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्री रविंद्र रवि ने कहा कि रैली ने
कांग्रेसी नेताओं को अपने जनाधार का आइना दिखा दिया है, पचास हजार
की भीड़ जुटाने के दावे खोखले साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कहा
जनता अब कांग्रेसी नेताओं के कथनी और करनी के अंतर को समझ गई है
तथा अब प्रदेष की जनता कांग्रेसी नेताओं के झूठे बहकावे में आने वाली
नहीं है और कांग्रेसी नेताओं को बिहार से चुनाव से सबक लेना चाहिए।
श्री रवि ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकारों ने हमेषा ही हिमाचली हितों
की अनदेखी की है। इस बार यूपीए सरकार में प्रदेष का प्रतिनिधित्व कर रहे
दो-दो काबीना मंत्री भी हिमाचल के हितों की पैरवी करने में पूरी तरह से
नाकाम रहे हैं और उन्होंने हिमाचल को किसी तरह की कोई आर्थिक राहत
दिलाने में मदद नहीं की है।
श्री रवि ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने किसानों,मजदूरों और
निर्धन लोगों के हितों को ताक पर रखकर कार्य किया। पूर्व की कांग्रेस
सरकारों ने मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई
गई है जबकि भाजपा ने सत्ता में आते ही मजदूरों की दिहाड़ी 75 से
बढ़ाकर 120 तथा समाजिक पेंषन 200 से बढ़ाकर 330 करने के साथ साथ
किसानों और बेरोजगारों की समस्याओं के समाधान के लिए कारगर कदम
उठाए गए हैं।
श्री रवि ने कहा कि इतिहास इस बात गवाह है कि जब भी हिमाचल में भाजपा की
सरकार सत्तासीन हुई है तो प्रदेष के सभी क्षेत्रों का एक समान विकास
सुनिष्चित हुआ है जबकि कांग्रेस ने सदैव वोट की राजनीति के लिए प्रदेष
को क्षेत्रवाद और जातिवाद के नाम पर बांटकर षासन किया है। श्री रवि ने कहा
कि प्रो0 प्रेम कुमार धूमल के गतिषील नेतृत्व में आज हिमाचल प्रदेष को
देष में विकास के माडल के रूप में उभरा है और प्रदेष को कई क्षेत्रों
में राश्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है जिसे कांग्रेसी नेता पचा नहीं पा रहे
हैं और भाजपा सरकार की लोकप्रियता देखकर कांग्रेसी नेता बौखलाहट में
अनाप षनाप बयानबाजी कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं परंतु लोग 50
वर्शों से इस कांग्रेस पार्टी के कार्यों को परख चुके हैं और प्रदेष
में अब धूमल सरकार के नेतृत्व में जिस गति से विकास कार्यों को गति मिली
है वह अपने आप में एक जीवंत उदाहरण है।
श्री रवि ने कहा कि जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए
की सरकार बनी थी उस समय भी हिमाचल को विषेश आर्थिक पैकेज देकर
विकास की दिषा में सार्थक कदम उठाए गए हैं। इसमें औद्योगिक पैकेज एक
विषेश उपलब्धि रही है। श्री रवि ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने औद्योगिक
पैकेज की अवधि को भी घटाकर हिमाचल के साथ अन्याय किया है जबकि जम्मू
कष्मीर जैसे राज्यों को अभी भी औद्योगिक पैकेज मिल रहा है।
श्री रवि ने कहा कि जब भी प्रदेष में लोकसभा और विधानसभा अथवा
पंचायती राज चुनाव नजदीक आते हैं तो कांग्रेस के नेता निराधार तथा
तथ्यहीन मुद्दों को उछाल कर प्रदेष की जनता को गुमराह करने की कोषिष
करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों से ऐन पहले नगरोटा में कांग्रेस की
प्रदेष स्तरीय रैली भी इसका एक हिस्सा रही है लेकिन इस बार कांग्रेस की
रैली में आम जनता ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इससे साफ जाहिर
होता है कि अब आम जनता कांग्रेस की नीतियों को प्रदेष की जनता ने पूरी
तरह से नकार दिया है।
 श्री रवि ने कहा कि धूमल सरकार के नेतृत्व में प्रदेष में करवाए गए विकास
कार्यों के चलते आम लोगों को घर द्वार षिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार
के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं और विकास के चलते प्रदेष की
जनता भाजपा के साथ मजबूती के साथ खड़ी और अब कांग्रेसी नेताओं के
बहकावे में नहीं आएगी।
--0--

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने