ज्वालामुखी में नगर पंचायत चुनावों इस बार शराबियों की जय जयकार
ज्वालामुखी 23 दिसंबर (बिजेन्दर) । ज्वालामुखी में नगर पंचायत चुनावों इस बार शराबियों की जय जयकार हो रही है। उनके लिये तो मांस का भी इंतजाम है। लेकिन परेशान वह हैं जो मांस मदिरा का सेवन नहीं करते। इन दिनों हर गली मुहल्ले में मांस मदिरा बिना किसी मेहनत के मिल जा रही है। हर उम्मीदवार चाहता है कि वोटर उसके यहां इसका सेवन करके ही जाये। हालात तो यह हैं कि शराबियों की पंसद भी ऊंची हो गई है। लेकिन देने वाले बिना किसी हिचक के इसकी आपूर्ति भी कर रहे हैं। चुनाव लड रहे एक प्रत्याशी ने बताया कि चुनाव तो एक महाकुंभ है। जो पांच साल बाद आयेगा। लिहाजा हम भी प्रयास कर रहे हैं कि मतदाता की पंसद को पूरा करें। इसमें ख्याल यह रखा जाना चाहिये। कि हार गये तो हमें किसी भी तरह पछताना न पडे। यही वजह है कि वोटर की पूछ हो रही है। एक शराबी ने बताया कि हम तो रोज ही शराब पीते हैं। आज मुफत मिल रही है तो यह कोई मायने नहीं रखता। उसने बताया कि वोट का फैसला उसने नहीं लिया है।
ज्वालामुखी 23 दिसंबर (बिजेन्दर) । ज्वालामुखी में नगर पंचायत चुनावों इस बार शराबियों की जय जयकार हो रही है। उनके लिये तो मांस का भी इंतजाम है। लेकिन परेशान वह हैं जो मांस मदिरा का सेवन नहीं करते। इन दिनों हर गली मुहल्ले में मांस मदिरा बिना किसी मेहनत के मिल जा रही है। हर उम्मीदवार चाहता है कि वोटर उसके यहां इसका सेवन करके ही जाये। हालात तो यह हैं कि शराबियों की पंसद भी ऊंची हो गई है। लेकिन देने वाले बिना किसी हिचक के इसकी आपूर्ति भी कर रहे हैं। चुनाव लड रहे एक प्रत्याशी ने बताया कि चुनाव तो एक महाकुंभ है। जो पांच साल बाद आयेगा। लिहाजा हम भी प्रयास कर रहे हैं कि मतदाता की पंसद को पूरा करें। इसमें ख्याल यह रखा जाना चाहिये। कि हार गये तो हमें किसी भी तरह पछताना न पडे। यही वजह है कि वोटर की पूछ हो रही है। एक शराबी ने बताया कि हम तो रोज ही शराब पीते हैं। आज मुफत मिल रही है तो यह कोई मायने नहीं रखता। उसने बताया कि वोट का फैसला उसने नहीं लिया है।