मुख्यमंत्री ने किया आदर्श फायर स्टेशन का लोकार्पण
मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज यहां बार्नस कोर्ट क्षेत्र में 1 करोड़ 66 लाख 37 हजार 970 रुपये की लागत से निर्मित आदर्श अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण किया।
विधायक श्री सुरेश भारद्वाज, कृषि ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष श्री शेर सिंह चैहान, शिमला भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा, प्रधान गृह सचिव श्री अजय मित्तल, प्रधान सचिव लोक निर्माण डाॅ. पी.सी.कपूर, पुलिस महानिदेशक डाॅ. डी.एस. मन्हास, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तथा नागरिक सेवा, अग्निशमन सेवा एवं होमगार्ड के कमाडेंट जनरल श्री बी. कमल कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आई.डी. भण्डारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में अग्निशमन केंद्रोें के नेटवर्क को सुदृढ़ कर रही है तथा अग्निशमन केंद्रों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों। राज्य में 22 अग्निशमन केंद्र, शिमला के समीप बल्देयां में एक फायर प्रशिक्षण केंद्र है तथा ठियोग में एक फायर चैकी ने भी कार्य करना आरम्भ कर दिया है। रोहड़ू, पालमपुर, हमीरपुर तथा बिलासपुर में नये अग्निशमन केंद्र भवन बनाये गए हैें। उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवाओं के लिए 104 वाहन भी स्वीकृत किए गए हैं। हाल ही मेें 20 नए अग्निशमन वाहन, 19 फायर टेंडर तथा एक फायर इंजन जीप खरीदी गई है ताकि पुराने वाहनों को बदला जा सके। इस वित्त वर्ष में पांच और फायर फाइटिंग वाहन खरीदे जा रहे हैं।
प्रो. धूमल ने लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि आगजनी की घटनाओं में लोगों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए श्रेष्ठ सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अग्निशमन केंद्रों में गुणात्मक आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित बनाई जा रही हैं तथा राज्य के उभरते हुए शहरों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नए अग्निशमन केंद्र खोले जा रहे हैं।