अपना वोट है नहीं चल पडे पार्षद बनने
ज्वालामुखी 22 दिसंबर (बिजेन्दर) । अपना वोट है नहीं चल पडे पार्षद बनने कुछ यही हाल है ज्वालामुखी नगर पंचायत के वार्ड एक से इस बार चुनाव लड रही बबली शर्मा का। बबली हालांकि नगर पंचायत की करीब दो साल तक नगर पंचायत की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। लेकिन इस बार पार्टी चिन्ह पर चुनाव लडने की वजह से दोबारा अध्यक्ष बनने की उनकी चाहत अधूरी ही रह गई व वह पार्षद का चुनाव लड रही हैं। ताकि किसी भी तरह नगर पंचायत में उनकी एंटरी हो सके। लेकिन सबसे विचित्र बात यह है कि उनका अपना वोट इस वार्ड में नहीं है। यही मुद्दा उनके विरोधी चुनावी मैदान में उछाल रहे हैं। व दलील दे रहे हैं कि चुनाव में हर एक वोट किमती है। लिहाजा जिस प्रत्याशी का अपना वोट ही नहीं है। वह चुनाव कैसे जीत सकता है।
ज्वालामुखी 22 दिसंबर (बिजेन्दर) । अपना वोट है नहीं चल पडे पार्षद बनने कुछ यही हाल है ज्वालामुखी नगर पंचायत के वार्ड एक से इस बार चुनाव लड रही बबली शर्मा का। बबली हालांकि नगर पंचायत की करीब दो साल तक नगर पंचायत की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। लेकिन इस बार पार्टी चिन्ह पर चुनाव लडने की वजह से दोबारा अध्यक्ष बनने की उनकी चाहत अधूरी ही रह गई व वह पार्षद का चुनाव लड रही हैं। ताकि किसी भी तरह नगर पंचायत में उनकी एंटरी हो सके। लेकिन सबसे विचित्र बात यह है कि उनका अपना वोट इस वार्ड में नहीं है। यही मुद्दा उनके विरोधी चुनावी मैदान में उछाल रहे हैं। व दलील दे रहे हैं कि चुनाव में हर एक वोट किमती है। लिहाजा जिस प्रत्याशी का अपना वोट ही नहीं है। वह चुनाव कैसे जीत सकता है।