1$47 अरब की आवश्यक वस्तुओं का हुआ वितरण : उपायुक्त

1$47 अरब की आवश्यक वस्तुओं का हुआ वितरण : उपायुक्त

धर्मशाला 08 जनवरी(बिजेन्दर शर्मा) । । कांगड़ा जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चालू वित वर्ष में एक अरब, 47 करोड़ की आवश्यक वस्तुएं 947 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से वितरित की गई हैं। जिसमें 106 रूपये प्रति व्यक्ति प्रतिमाह बिक्री लक्ष्य प्राप्त किया गया है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कांगड़ा श्री आरएस गुप्ता ने बताया कि जिला कांगड़ा में इस समय विभिन्न श्रेणियों के 3 लाख 85 हजार राशन कार्ड धारक हैं जिसमें 66,832 परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड जारी किए गए हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति परिवारों को 5$25 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 20 किलोग्राम गंदम, 6$85 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 15 किलोग्राम चावल का कोटा निर्धारित किया गया है। अप्रैल,2010 से नवंबर,2010 तक 1,01640 क्विंटल गेंहू तथा 79,783 क्विंटल चावल उपभोक्ताओं में वितरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से अंतोदय अन्न योजना के तहत जिला कांगड़ा में 43,644 राशन कार्ड जारी किए गए हैं। इस योजना के तहत प्रति परिवार दो रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से 20 किलो गंदम तथा तीन रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से 15 किलोग्राम चावल का कोटा निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत चालू वित वर्ष में 71135 क्विंटल गेहूं तथा 52101 क्विंटल चावल उपभोक्ताओं में वितरित किए गए हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि अन्नपूर्णा अन्न योजना के तहत जिला कांगड़ा में 729 लाभार्थी चयनित किए गए हैं। इस योजना के तहत दस किलो चावल प्रति माह प्रति राशन कार्ड धारक को निशुल्क दिए जाते हैं। इस योजना के तहत जिला में अभी तक 535 क्विंटल चावल उपभोक्ताओं को निशुल्क उपलब्ध करवाए गए हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि बीपीएल और अंतोदय परिवारों को अतिरिक्त राहत उपलब्ध करवाने के लिए दिसंबर,2010 से जिला कांगड़ा के लिए 7930 क्विंटल गंदम और 7250 क्विंटल चावल का कोटा उपलब्ध करवाया गया है इस योजना के तहत बीपीएल व अंतोदय परिवारों को 5$25 प्रतिकिलोग्राम के हिसाब से आठ किलोग्राम गंदम और 6$85 रूपये प्रति किलोगा्रम के हिसाब से पांच किलोग्राम चावल मासिक कोटे के अलावा वितरित किए जा रहे हैं।

----00000----

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने