अनिल प्रभा हर दिन जनता का दरबार लगायेंगी।
ज्वालामुखी 08 जनवरी (बिजेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी नगर पंचायत की नयी अध्यक्षा अनिल प्रभा हर दिन जनता का दरबार लगायेंगी। ताकि लोगों की पहुंच आसानी से उन तक बन सके। व प्रशासन की जवाबदेही सुनिशिचत हो सके। उन्होंने आज यहां बताया कि जनहित उनके लिये सर्वोपरि है। व्यक्तिगत स्वार्थ उनके आगे कोई मायने नहीं रखते। उन्होंने बताया कि नगर के विकास के लिये जल्द ही एक समुचित योजना बनाई जायेगी। ताकि बिना भेदभाव के सब वार्डों का विकास हो। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के कई अनसुलझे मुदद्े जल्द निपटाये जायेंगे। कोर्ट कचहरी के मामले भी आपसी सहमति से निपटा लिये जायेंगे। व नगर पंचायत में ठेकेदारी प्रथा को बढावा देने के बजाये अपने स्टाफ से काम कराने को तरजीह दी जायेगी। अनिल प्रभा ने बताया कि नगर पंचायत को आर्थिक संकट से उभारने के लिये वह सरकार के समक्ष भी अपना पक्ष रखेंगी।
ज्वालामुखी 08 जनवरी (बिजेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी नगर पंचायत की नयी अध्यक्षा अनिल प्रभा हर दिन जनता का दरबार लगायेंगी। ताकि लोगों की पहुंच आसानी से उन तक बन सके। व प्रशासन की जवाबदेही सुनिशिचत हो सके। उन्होंने आज यहां बताया कि जनहित उनके लिये सर्वोपरि है। व्यक्तिगत स्वार्थ उनके आगे कोई मायने नहीं रखते। उन्होंने बताया कि नगर के विकास के लिये जल्द ही एक समुचित योजना बनाई जायेगी। ताकि बिना भेदभाव के सब वार्डों का विकास हो। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के कई अनसुलझे मुदद्े जल्द निपटाये जायेंगे। कोर्ट कचहरी के मामले भी आपसी सहमति से निपटा लिये जायेंगे। व नगर पंचायत में ठेकेदारी प्रथा को बढावा देने के बजाये अपने स्टाफ से काम कराने को तरजीह दी जायेगी। अनिल प्रभा ने बताया कि नगर पंचायत को आर्थिक संकट से उभारने के लिये वह सरकार के समक्ष भी अपना पक्ष रखेंगी।