ज्वालामुखी 13 जनवरी ((बिजेन्दर शर्मा)) । ममता ठाकुर ने देहरा बी डी सी की सरदारी पर दावेदारी ठोकी। देहरा पंचायत समिति पर कांग्रेस हालांकि कोई ठोस रणनिति नहीं बना पाई है। लेकिन चैयरमैनी के लिये भाजपा में बहुमत होने के बावजूद कोई आमराय नहीं बन पा रही है। यही वजह है कि ज्यादातर चुने हुये सदस्यों की पहली पंसद ममता ठाकुर बन गई हैं। ममता के लिये इन दिनों जोरदार लाबिंग चल रही है। ममता का परिवार भाजपा विचारधारा से जुडा रहा है। देहरा में बी डी सी इस बार महिला के लिये रिजर्व है। हालांकि कांग्रेस विचारधारा के यहां सात लोग ही चुन कर आये हैं। जिससे कांग्रेस की उममीदों पर पानी फिर गया है। लेकिन भाजपा में भी कशमकश जारी है। स्थानीय विधायक रमेश धवाला इसके लिये जोड तोड में लगे हैं। लेकिन चुने हुये ज्यादातर सदस्य धवाला के प्रत्याशी के लिये समर्थन करेन को तैयार नहीं हो पा रहे हैं। यही वजह है कि प्रदेश के सिंचाई मंत्री रविन्द्र सिंह रवि भी इस मामले में सक्रिय हो गये हैं। माना जा रहा है कि भाजपा ने जो फार्मूला तैयार किया है उसके तहत ममता ठाकुर को मिल रहे समर्थन के चलते उन पर ही दाव लगाने को तैयार हो गई है। जिससे ममता का चैयरमेन बनना लगभग तय है।
ज्वालामुखी 13 जनवरी ((बिजेन्दर शर्मा)) । ममता ठाकुर ने देहरा बी डी सी की सरदारी पर दावेदारी ठोकी। देहरा पंचायत समिति पर कांग्रेस हालांकि कोई ठोस रणनिति नहीं बना पाई है। लेकिन चैयरमैनी के लिये भाजपा में बहुमत होने के बावजूद कोई आमराय नहीं बन पा रही है। यही वजह है कि ज्यादातर चुने हुये सदस्यों की पहली पंसद ममता ठाकुर बन गई हैं। ममता के लिये इन दिनों जोरदार लाबिंग चल रही है। ममता का परिवार भाजपा विचारधारा से जुडा रहा है। देहरा में बी डी सी इस बार महिला के लिये रिजर्व है। हालांकि कांग्रेस विचारधारा के यहां सात लोग ही चुन कर आये हैं। जिससे कांग्रेस की उममीदों पर पानी फिर गया है। लेकिन भाजपा में भी कशमकश जारी है। स्थानीय विधायक रमेश धवाला इसके लिये जोड तोड में लगे हैं। लेकिन चुने हुये ज्यादातर सदस्य धवाला के प्रत्याशी के लिये समर्थन करेन को तैयार नहीं हो पा रहे हैं। यही वजह है कि प्रदेश के सिंचाई मंत्री रविन्द्र सिंह रवि भी इस मामले में सक्रिय हो गये हैं। माना जा रहा है कि भाजपा ने जो फार्मूला तैयार किया है उसके तहत ममता ठाकुर को मिल रहे समर्थन के चलते उन पर ही दाव लगाने को तैयार हो गई है। जिससे ममता का चैयरमेन बनना लगभग तय है।