देहरा — पुलिस ने धर्मशाला के व्यवसायी केपी भारद्वाज को बगलामुखी से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार परिवार सहित व्यवसायी वहां पूजा-अर्चना कर रहा था। सूचना मिलने के बाद हरिपुर और देहरा की साझा पुलिस टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद ऊना पुलिस को सूचना दी गई। जिसने व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले उनके तीन अहम ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसियों ने पुलिस के साथ मिलकर छापे मारे हैं। बिजनेसमैन केपी भारद्वाज के धर्मशाला तथा मकलोडगंज के दोनों होटलों और निजी आवास में एक साथ रेड हुई है। इस छापामारी में पुलिस के अलावा आयकर विभाग तथा प्रवर्तन निदेशालय के पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। केंद्रीय एजेंसियों के साथ पुलिस की इस संयुक्त छापामारी में सबसे पहले केपी भारद्वाज के धर्मशाला के कचहरी अड्डा स्थित होटल सेंटर प्वाइंट में रेड की गई। इसी दौरान उनके चीलगाड़ी स्थित निजी मकान में छापा मारा गया। केपी भारद्वाज के मकलोडगंज स्थित होटल ल्हासा में भी रेड की गई। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को ऊना के मैहतपुर चौक में केपी भारद्वाज के निजी वाहन से एक करोड़ की राशि बरामद हुई थी। वाहन में सवार दो फर्जी पत्रकार इस राशि को दिल्ली के मजनूं टिल्ला से ला रहे थे। पुलिस जांच में इन दोनों ने बताया कि यह राशि करमापा मठ के एक ट्रस्टी ने दिल्ली के मजनूं टिल्ला से भेजी थी। एक करोड़ की इस राशि को करमापा मठ में ट्रस्ट के खजांची शक्ति लामा के सुपुर्द करना था। इस राशि का सीधा संपर्क करमापा मठ से जुड़ने के साथ पुलिस ने धर्मगुरु के खजाने से सात करोड़ से अधिक देशी-विदेशी मुद्रा का भंडार बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने बिजनेसमैन भारद्वाज के दोनों होटलों तथा निजी आवास में छापामारी की है
देहरा — पुलिस ने धर्मशाला के व्यवसायी केपी भारद्वाज को बगलामुखी से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार परिवार सहित व्यवसायी वहां पूजा-अर्चना कर रहा था। सूचना मिलने के बाद हरिपुर और देहरा की साझा पुलिस टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद ऊना पुलिस को सूचना दी गई। जिसने व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले उनके तीन अहम ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसियों ने पुलिस के साथ मिलकर छापे मारे हैं। बिजनेसमैन केपी भारद्वाज के धर्मशाला तथा मकलोडगंज के दोनों होटलों और निजी आवास में एक साथ रेड हुई है। इस छापामारी में पुलिस के अलावा आयकर विभाग तथा प्रवर्तन निदेशालय के पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। केंद्रीय एजेंसियों के साथ पुलिस की इस संयुक्त छापामारी में सबसे पहले केपी भारद्वाज के धर्मशाला के कचहरी अड्डा स्थित होटल सेंटर प्वाइंट में रेड की गई। इसी दौरान उनके चीलगाड़ी स्थित निजी मकान में छापा मारा गया। केपी भारद्वाज के मकलोडगंज स्थित होटल ल्हासा में भी रेड की गई। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को ऊना के मैहतपुर चौक में केपी भारद्वाज के निजी वाहन से एक करोड़ की राशि बरामद हुई थी। वाहन में सवार दो फर्जी पत्रकार इस राशि को दिल्ली के मजनूं टिल्ला से ला रहे थे। पुलिस जांच में इन दोनों ने बताया कि यह राशि करमापा मठ के एक ट्रस्टी ने दिल्ली के मजनूं टिल्ला से भेजी थी। एक करोड़ की इस राशि को करमापा मठ में ट्रस्ट के खजांची शक्ति लामा के सुपुर्द करना था। इस राशि का सीधा संपर्क करमापा मठ से जुड़ने के साथ पुलिस ने धर्मगुरु के खजाने से सात करोड़ से अधिक देशी-विदेशी मुद्रा का भंडार बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने बिजनेसमैन भारद्वाज के दोनों होटलों तथा निजी आवास में छापामारी की है