केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 फरवरी से

बिजेंदर शर्मा हमीरपुर -

-केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 फरवरी से
केन्द्रीय विद्यालय शिमला के प्रधानाचार्य ने आज यहां बताया कि केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 फरवरी, 2011 से आरंभ हो रही है। पंजीकरण फार्म विद्यालय के कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रथम कक्षा में प्रवेश हेतु 25 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जाति, 7.5 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जनजाति तथा 3 प्रतिशत स्थान विकलांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। शिक्षा के अधिकार के नियमों के अनुसार 25 प्रतिशत स्थान समाज के सभी वर्गों, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं (ई.डब्ल्यू.एस.), के लिए भी आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी, तीसरी तथा चैथी कक्षाओं के लिए भी कुछ स्थान रिक्त हैं, इनके लिए भी पंजीकरण फार्म 15 फरवरी, 2011 से उपलब्ध होेंगे। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी मार्गदर्शिका में उपलब्ध करवाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने