स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर किया जागरूक


स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर किया जागरूक

ज्वालामुखी 10 फरवरी (बिजेन्दर शर्मा) । सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय शिमला द्वारा कांगड़ा जि़ला के देहरा स्थित शहीद भुवनेश डोगरा मैमोरियल स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन स्थानीय स्कूल के बच्चों ने एक जागरूकता रैली निकाली। रैली को देहरा मंडल के एसडीएम श्री राकेश शर्मा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय हाई स्कूल कन्या तथा राजकीय प्राथमिक स्कूल देहरा की छात्रों ने भाग लिया। रैली मुख्य बाजार से होते हुए बस स्टेंड आदि स्थानों तक निकाली गई। इसका सपापन वापिस शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम में हुआ। रैली के दौरान बच्चों ने लडक़ा-लडक़ी एक समान, सबको शिक्षा का अधिकार जैसे स्लोगन हाथों में लिए हुए थे। रैली में राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल पूनम राणा, हाई स्कूल के हैड मास्टर विनोद कुमार, प्राथमिक स्कूल के सेंटर हैड टीचर भागी राम, सर्व शिक्षा अभियान के खंड समन्वयक नरेंद्र ठाकुर, पवन चौधरी, महेंद्र सिंह, ज्योति कुमारी, महेंद्र धीमान, भूपेंद्र सिंह, निधि सूद, नीलम ठाकुर, राकेश नंदिनी, राघवेंद्र, सुंदर लाल, विनीत भाटिया, नीलम कुमारी, डिंपल और आर गिल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
***********************
माए नी मैं पढऩे जो जाणा...
नन्नें-मुन्ने बच्चों ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा
ज्वालामुखी 10 फरवरी (बिजेन्दर शर्मा) । सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय शिमला द्वारा आयोजित जन सूचना अभियान के कार्यक्रम में दूसरे दिन स्थानीय स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। प्राथमिक स्कूल की छात्रा अंशुला ने ‘माए नी मैं पढऩे जो जाणा...’ गीत प्रस्तुत करके पंडाल से खूब तालियां वटोरीं। इस पूरे गीत के दौरान मुख्यातिथि माननीय श्री रमेश ध्वाला, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री तथा पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कृपाल परमार समेत पूरा जनसमूह मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे। इसके बाद हाई स्कूल की छात्राओं ने ‘आओ नी संईयों, कृष्ण ने बंसी बजाई... ’ गीत प्रस्तुत किया। इसी स्कूल की छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत करके पंडाल में माहौल में पंजाबियत का रंग भरा। लोगों ने इस पंजाबी गीत के दौरान सीटियों तथा तालियों से प्रस्तुति को सराहा। इससे पहले इसी स्कूल की छात्रों ने झमाकड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन मौसम विभाग के असिस्टेंट मौसम वैज्ञानी श्री विजय कुमार ने अपने विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी। इसके बाद सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता श्री होशियार सिंह, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता श्री कमलजीत सिंह ठाकुर ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना, नाबार्ड के एडिशनल जनरल मैनेजर श्री देसराज ने नाबार्ड पर, सर्व शिक्षा अभियान पर डाईट सेंटर के निखिल शर्मा और मिड डे मील योजना पर श्री आरसी कौंडल ने अपने-अपने विभागों की जानकारियां उपस्थित जनसमूह के समक्ष प्रस्तुत कीं।

स्वच्छ पानी हर नागरिक का अधिकार:
ज्वालामुखी 10 फरवरी (बिजेन्दर शर्मा) । सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता श्री होशियार सिंह ने कहा कि विभाग लोगों को स्वच्छ जल मुहैया करवने के लिए कृतसंकल्प है। लोगों को 24 घंटे पीने के लिए स्वच्छ पानी मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों खेतों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार किसानों तथा बागवानों की सृमिद्ध के लिए सदैव प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से किसानों के लिए अनेक सिंचाई योजनाएं भी प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही है। जिला कांगड़ा में हर नागरिक को स्वच्छ पेयजल पाने का अधिकार है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात मुस्तैदी कार्य कर रहे हैं।

शिमला में लगेगी डॉपलर राडर:
ज्वालामुखी 10 फरवरी (बिजेन्दर शर्मा) । मौसम विभाग के असिस्टेंट मौसम वैज्ञानी श्री विजय कुमार ने कहा कि प्रदेशा में मौसम की स्टीक जनकारी के लिए जल्द ही शिमला में एक डॉपलर राडर लगाई जा रही है। इससे प्रदेश में तूफान आदि की पूर्व सूचना मिल सकेगी। इस रॉडर के लगने से पूरे प्रदेश भर के हर जिला के मौसम का ताजा पूर्वानुमान लगया मिल सकेगा। श्री विजय ने कहा कि कोई भी नागरिक देश भर के मौसम को जानने के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 18001801717 पर डायल करके प्राप्त कर सकता है। इस नंबर के डायल करने पर व्यक्ति को उस जिला का एसटीडी कोड डालना पड़ेगा, जिस जिला के मौसम की जानकारी उन्हें प्राप्त करनी है। श्री विजय ने कहा कि प्रदेश में भी विभाग ने ऐसी सुविधा शुरू की है। इसके लिए व्यक्ति को 2626211 तथा 2624976 डायल करना होगा। इन नंबरों को डायल करने पर व्यक्ति के मौसम की ताजा जानकारी 24 घंटे उपलब्ध करवाई जाएगी। श्री विजय ने बताया कि इसके अलावा विभाग द्वारा इंटरनेट यूजर के लिए भी द्वद्गह्लष्द्गठ्ठह्लद्गह्म्ह्यद्वद्यञ्च4ड्डद्धशश.ष्शद्व और द्वद्गह्लष्द्गठ्ठह्लद्गह्म्ह्यद्वद्यञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर मौसम के बारे में ताजा जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा द्बठ्ठस्र2द्गड्डह्लद्धद्गह्म् शठ्ठ 2द्गड्ढ पर भी विजिट किया जा सकता है।

देहरा तथा परागपुर में 22 नए ट्रांसफार्मर:ठाकुर
ज्वालामुखी 10 फरवरी (बिजेन्दर शर्मा) । विद्युत विभाग के सहायक अभियंता श्री कमलजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा 36479 नए कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके अलावा विभाग गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को 12448 नए कनेक्शन दिए जाने हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के परागपुर तथा देहरा उपमंडलों में 22 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा एचटी की 22.5 किलोमीटर तथा एलटी की 105.25 किलोमीटर विद्युत लाइनें बिछाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग को मिले 5.74 करोड़ के कुछ बजट में से विभाग न 4 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में 1.40 लाख मेगावट बिजली की दरकार है। जबकि 1.20 लाख मेगावट बिजली का उत्पादन हो रहा है। 20 हजार मेगावट बिजली की पूरे देश में जरूरत है। जिसे पूरा करने के लिए एक चौथाई हिस्सा हिमाचल प्रदेश अकेला पूरा कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्युत दोहन की आवश्यकता है। श्री ठाकुर ने कहा कि अगस्त, 09 से लेकर 31 मार्च, 2010 तक नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को फ्री सीएफएल विभाग द्वारा प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विद्युत उपभोगताओं को 140 करोड़ रुपए की सब्सिड़ी प्रदान की जा रही है। जिससे प्रदेश सरकार को करीब 40 करोड़ रुपए का सालाना घाटा उठाना पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने