जनप्रतिनिधि सवाधानी से करवाएं विकास कार्य सोशल विलेज कमेटी रखेगी मनरेगा पर चैक:
















जनप्रतिनिधि सवाधानी से करवाएं विकास कार्य
सोशल विलेज कमेटी रखेगी मनरेगा पर चैक: संसार चौधरी

सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय शिमला द्वारा कांगड़ा जि़ला के देहरा स्थित शहीद भुवनेश डोगरा मैमोरियल स्टेडियम में तीन दिवसीय कार्यक्रम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के बारे में खंड विकास अधिकारी श्री संसार चंद चौधरी ने विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में पंचायत प्रधान सावधानी बरतें। मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए इस अधिनियम में काफी सुधार किय गया है। श्री चौधरी ने कहा कि मनरेगा के कार्यों को जांचने के लिए चार सदस्यीय विजिलेंस कमेटियों का गठन किया जाएगा। यह कमेटी मनरेगा के कार्यों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके सामाजिक लेखा-जोखा कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेगी। इसके बाद 9 सदस्यीय सोशल ऑडिट कमेटी इस रिपोर्ट को चैक करेगी। श्री चौधरी तीन माह बाद इस रिपोर्ट ग्राम पंचायत की आम सभा में प्रस्तुत किया जाएगा। इस ग्राम सभा की बैठक में ही मनरेगा के कार्यों का अनुमोदित किया जाएगा। श्री चौधरी ने बताया कि केवल सादे कागज पर अपनी संबंधित पंचायत में बेरोजगार आवेदन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन सारा साल करवाई जा सकती है। यदि कोई गलत रजिस्ट्रेशन करवाता है तो कार्यक्रम समन्वयक पूर्ण छानबीन के बाद उसे रद करने के आदेश दे सकता है। रजिस्ट्रेशन के पश्चात जॉब कार्ड दिए जाएंगे। यदि कभी जॉब कार्ड खो जाए तो दूसरे जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। यह नए जॉब कार्ड की प्रक्रिया जैसी ही होगी। श्री चौधरी ने बताया कि यदि कोई दिक्कत हो तो कार्यक्रम अधिकारी (खंड विकास अधिकारी) या जि़ला समन्वयक के ध्यान में भी लाई जा सकती है। इस मौके पर परागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगराज, जसवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक निखिल राजौर ‘मनू’, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय शिमला से कार्यक्रम समन्वयक रतन लाल नेगी, सहायक निदेशक पीआईबी चंडीगढ़ कपिल प्रधान, अकाशवाणी के समाचार सहायक निदेशक नीरज राना, दूरदर्शन के समाचार संपादक शिशु शर्मा शांतल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
**************
कांगड़ा जिले की 722 पंचायतें खुले में शौच मुक्त घोषित: परमार
53 को मिला निर्मल ग्राम पुरस्कार

सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय शिमला द्वारा कांगड़ा जि़ला के उपमंडल देहरा में आयोजित जन सूचना अभियान कार्यक्रम में संपूर्ण स्वच्छता अभियान के बारे में जिलर समन्वयक श्री संजय परमार ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला की 760 पंचायतों में 722 ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिला की 53 ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा नौरां ग्राम पंचायत को महार्षि वाल्मीकि पुरस्कार योजना के तहत प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हर नागरिक को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। जन सहयोग के बिना इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता। हर नागरिक अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए संपूर्ण स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन के लिए आगे आए। तभी गांव, जिला, प्रदेश और देश स्वच्छ हो सकता है। श्री परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए संपूर्ण स्वच्छता अभियान का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। जि़ला प्रशासन इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी मुस्तैदी दिखा रहा है। जिसका परिणाम आंकड़ों के माध्यम से हमारे समाने है। कार्यक्रम में देहरा हाई स्कूल की छात्राओं ने ग्रुप लीडर प्रियंका के नेतृत्व में स्वागत गीत पेश किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल कन्या की छात्राओं ने पूजा ढडवाल के नेतृत्व में ‘राधा कैसे ने जले...’ गीत पर नृत्य पेश किया। जिसे उपस्थित लोगों द्वारा काफी सराहा गया।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने