खुंिडयां में ‘प्रशासन जनता के द्वार’ कार्यक्रम में 19 लाख रुपये स्वीकृत



खुंिडयां में ‘प्रशासन जनता के द्वार’ कार्यक्रम में 19 लाख रुपये स्वीकृत

मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज कांगड़ा जिला के खुंडियां में आयोजित प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान गरीब मरीजों के ईलाज व छोटे-मोटे विकासात्मक कार्यों के लिए 19 लाख रुपये स्वीकृत किए। उन्होंने हरि सुन्दर लाहर के श्री अशोक कुमार को हृदय आपे्रशन के लिए 2 लाख रुपये, मुल्लर देहरी के श्री बनारसी दास को हृदय आपे्रशन के लिए 1.30 लाख रुपये, नगरोटा वंगवा की श्रीमती सुमन कुमारी धर्मपत्नी श्री राजेन्द्र सिंह को घुटनें के जोड़ के आप्रेशन के लिए 50 हजार रुपये, सिहोटी के श्री सुख देव को चिकित्सा सहायता के लिए 50 हजार रुपये व परागपुर के श्री केवल शर्मा को 20 हजार रुपये स्वीकृत किये।

मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों की लड़कियों को विवाह के लिए हजारों रुपये की राशि स्वीकृत की।

मुख्ेयमंत्री ने खुंडियां पंचायत भवन के लिए 3.40 लाख रुपये, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडियां में दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए 3 लाख रुपये, खुंडियां तहसील के मझलाहर में महिला मण्डल भवन के लिए दो लाख रुपये बनागल में सामुदायिक हाल के लिए 2 लाख रुपये, कलेश्वर महादेव में शमशान घाट के निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये व महिला मण्डल पलियार के लिए एक लाख रुपये स्वीकृत किए।

मुख्यमंत्री ने पुखरू गांव की श्रीमती चंचलो देवी धर्मपत्नी श्री जैसी राम को एक लाख रुपये का मुआवजे का चैक भी भेंट किया, जिनके बेटे को सांप ने काटा था। गांव लाहरू के श्री अमी चंद पुत्र श्री केहर सिंह को भी 20 हजार व श्री प्यार सिंह पुत्र श्री केहर सिंह को 10 हजार रुपये, गांव गलोटी के श्री ओंकार सिंह पुत्र श्री हाकम सिंह को पालतु पशुओं के मरने से हुई हानि की क्षतिपूर्ति के लिए 5 हजार रुपये का मुआवजा प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने