खुंडियां में ‘प्रशासन जनता के द्वार’ कार्यक्रम आयोजित


खुंडियां में ‘प्रशासन जनता के द्वार’ कार्यक्रम आयोजित
मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने प्रशासन को लोगों के घर द्वार तक लाने के उद्देश्य से आज कांगड़ा जिला के खुंडियां ‘प्रशासन जनता के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां सैंकड़ों की संख्या में जिले के विभिन्न भागों से लोग अपनी समस्याओं के लिए आए। कार्यक्रम में 365 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से मुख्यमंत्री ने 120 मामलों का निपटारा किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। अधिकांश प्रार्थना पत्र स्थानीय विकास गतिविधियों के लिए धन राशि उपलब्ध करवाने, सामाजिक कल्याण, पेयजल समस्याओं, सिंचाई सुविधाएं, स्थानीय युवाओं को रोजगार, राजस्व सम्बन्धित मामले, सड़क सुविधा प्रदान करने तथा शिक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ नियुक्ति आदि से सम्बन्धित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं के निपटारे को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है तथा इसी उद्देश्य से ‘प्रशासन जनता के द्वार’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को उनकी समस्याओं व शिकायतों का घरद्वार पर निपटारे का अवसर प्रदान करता है, जिससे वे असुविधा से भी बचते हैं। उन्होंने कहा कि जब वे विभिन्न अवसरों पर दौरे पर होते हैं तो भारी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर मिलते हैं तथा उनका हमेशा प्रयास रहता हैं कि बिना किसी कठिनाई से लोगों को तुरंत राहत मिले।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार द्वारा उत्तरदायी, पारदर्शिता व कुशल प्रशासन सुनिश्चित किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने स्थानीय स्तर पर चैक डैम निर्माण पर बल दिया ताकि सिंचाई योजनाओं का जल स्तर बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि राज्य में 353 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी पंडित दीनदयाल किसान बागवान समृद्धि योजना कार्यान्वित की जा रही है, जिसके तहत 80 से 90 प्रतिशत तक का उपदान लाभार्थियों को प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 300 करोड़ रुपये की दूध गंगा योजना भी राज्य में कार्यान्वित की जा रही है और इसके अतिरिक्त भेड़पालक योजना के तहत 25 से 33 प्रतिशत के बीच उपदान दिया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करें। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक स्टाफ उपलब्ध करवाने क लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 8 किलोमीटर के भीतर विद्यार्थियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल जा सकें। उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडियां के लिए सांईंस ब्लाक व परीक्षा हाल के लिए 3 लाख रुपये भी स्वीकृत किए। उन्होंने कहा कि खुंडियां क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति योजना पर 12.36 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खुंडियां-ऐरला सड़क को पक्का करने के लिए 1,19,90,000 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने खुंडियां में प्राथमिकता के आधार पर सरकारी क्षेत्र में आई.टी.आई. खोलने की घोषणा भी की ताकि स्थानीय लोगों को घरद्वार पर व्यवसायिक ट्रेड में प्रशिक्षण उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों को सप्ताह भर कार्य दिवसों पर कार्यालयों में रहने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। इसी प्रकार पटवारियों को भी प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को कार्यालयों में उपस्थित रह कर ग्रामीण लोगों के राजस्व सम्बन्धी कार्य निपटाने के निर्देश दिए हैं।

खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले मंत्री श्री रमेश धवाला ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री का दूरदराज क्षेत्र खुंडियां में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम की स्थानीय लोगों के लिए बहुत मूल्यवान है, जहां उन्हें अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का अवसर उपलब्ध होता हैं।

उपायुक्त श्री आर.एस. गुप्ता से जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री ने बताया कि पूरे जिले में प्रशासन लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आपसी तालमेल से काम कर रहा है।

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्री रविन्द्र सिंह रवि, उद्योग मंत्री श्री किशन कपूर, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीन चैधरी, लोक सभा सांसद श्री राजन सुशांत, विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंडित खीमी राम शर्मा, पूर्व सांसद एवं राज्य भाजपा के उपाध्यक्ष श्री कृपाल परमार, पूर्व विधायक श्री नवीन धीमान, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती श्रेष्ठा कौंडल, कांगडा केन्द्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष श्री भगवान दास, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्री रतन जगदम्बा, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकरी व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने