निविदाएं प्राप्त करने की अंतिम तिथि को 13 जुलाई सुबह 11 बजे तक बढ़ाया - सहायक आयुक्त

निविदाएं प्राप्त करने की अंतिम तिथि को 13 जुलाई सुबह 11 बजे तक बढ़ाया - सहायक आयुक्त
चंबा, 2 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)  ।
सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि समस्त सोशल मीडिया प्रचार विशेषज्ञों के लिए चलो चंबा अभियान में सोशल मीडिया अभियान के अंतर्गत नियम 116 वित्तीय नियम 2009 के तहत निविदाएं आमंत्रित की गई है जो कि उपायुक्त कार्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.hpchamba.nic.in पर अपलोड हैं। निविदाएं प्राप्त करनेे की अंतिम तिथि को अब 13 जुलाई सुबह 11बजे तक बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया द्वारा प्रचार प्रसार में विशेषज्ञता व अनुभव रखने वाले इच्छुक विशेषज्ञ निविदा नोटिस में वर्णित www.hpchamba.nic.in से निविदा नोटिस व अन्य अभिलेख डाउनलोड करके नोटिस में वर्णित स्थान पर अपनी निविदाएं प्रस्तुत कर सकते हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने