देहरा में जन सूचना अभियान 9 से 11 फरवरी तक: उपायुक्त




नुक्कड़ नाटक में दिखेगी ‘बेटी है अनमोल‘

धर्मषाला, 8 फरवरी- कांगड़ा जिला के सभी विकास खंडों में ‘बेटी है अनमोल‘ योजना पर लोगों को जागरूक करने के लिए विषेश अभियान आरंभ किया गया है जो कि 11 फरवरी तक चलेगा। जिसके सुचारू रूप से कार्यान्वयन हेतु सात सांस्कृतिक दलों द्वारा 150 पंचायतों में नुक्कड़ नाटक, गीत एवं संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री आरएस गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के प्रथम चरण में प्रत्येक विकास खंड की दस पंचायतों में अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों को कन्या भ्रूण हत्या तथा बेटी के महत्व बारे जागरूक किया जाएगा इसके अतिरिक्त इस विषेश अभियान के तहत अटल स्वास्थ्य योजना, मातृ सेवा योजना, पाली हाउस, पालीथीन हटाओ इत्यादि कार्यक्रम बारे लोगों को जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि नगरोटा विकास खंड में कांगड़ा लोक मंच, रैत में धौलाधार सांस्कृतिक युवा मंच, नगरोटा सूरियां और फतेहपुर में युवा किसान विकास मंच, कांगड़ा में कांगड़ा लोक मंच, बैजनाथ और सुलह में अक्षिता लोक नृत्य सांस्कृतिक मंच, भवारना और लंबागांव में हिम झलक कला मंच, पंचरूखी और नूरपुर में सुरध्यानी कला मंच, इंदौरा में युवा किसान विकास मंच, देहरा और प्रागपुर में ओम प्रकाष एंड पार्टी, धर्मषाला में धौलाधार सांस्कृतिक युवा मंच के कलाकार बेटी है अनमोल कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगे।



देहरा में जन सूचना अभियान 9 से 11 फरवरी तक: उपायुक्त

धर्मशाला 08 फरवरीः भारत निर्माण जन सूचना अभियान के अंतर्गत भारत सरकार एवं प्रदेष सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों के बारे लोगों को जानकारी देने के लिए 9 से 11 फरवरी तक देहरा के षहीद भुवनेष स्टेडियम में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा सूचना स्टाल स्थापित किए जाएंगे।
यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा श्री आरएस गुप्ता ने यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। जिसमें प्रेस सूचना ब्यूरो, आकाषवाणी, दूरदर्षन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कृशि, बागबानी, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज , स्वास्थ्य विभाग, पषु पालन इत्यादि विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वह अपने विभाग से संबंधित सभी कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों बारे समय पर खाका तैयार करें जिसमें पाली हाउस, दूध गंगा, अटल स्वास्थ्य एवं मातृ सेवा योजना को प्रमुखता से षामिल किया जाए ताकि इस अभियान के तहत लोगों को सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रम के बारे जानकारी उपलब्ध हो सके। उन्होंने विषेशकर सफलता की कहानियों के प्रदर्षन पर बल देते हुए कहा कि सफलता की कहानियों से लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
उपायुक्त ने कहा कि अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देष दिए गए हैं कि वह विभिन्न राश्ट्रीयकृत एवं सहकारी बैंकों से समन्वय स्थापित करके समारोह में स्टाल स्थापित करें तथा सरकार के कार्यक्रम, जो बैंक के माध्यम से संचालित किए जाते हैं उनका व्यापक प्रचार करें ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके लाभ उठा सकें।
उपायुक्त ने देहरा और प्रागपुर के खंड विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि पंचायती राज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए आग्रह किया जाए ताकि इन्हें सरकार के कार्यक्रमों एवं उनके निश्पादन बारे जानकारी मिल सके।
प्रेस सूचना ब्यूरो षिमला के मीडिया एवं सूचना अधिकारी श्री आरएल नेगी ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेष में भारत निर्माण जन सूचना अभियान के अंतर्गत विभिन्न जिलों में आठ कार्यक्रम किए जा चुके हैं तथा नौवां कार्यक्रम देहरा में करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत लोगों को मनरेगा, एनआरएचएम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इत्यादि कार्यक्रमों के बारे लोगों को जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त इस अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी देने हेतु विभिन्न विभागों के स्टाल स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सर्व षिक्षा अभियान तथा जनगणना अभियान पर एक रैली भी निकाली जाएगी तथा लोगों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

भाशण में राजपुरा की रूचि रही अव्वल

धर्मशाला 07 फरवरी । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से प्रदेष में चल रहे नशा निवारण अभियान के अन्तर्गत यहां स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय भाशण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला के पांच महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।
इस मौके पर अपने संबोधन में पीजी कालेज के प्राचार्य श्री सतीष चंद षर्मा ने कहा कि नषा समाज और विषेशकर युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। नषे की आदत के कारण युवा पीढ़ी अपना भविश्य खराब कर रही है। इस सामाजिक बुराई के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाना अत्यंत आवष्यक है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नषे से दूर रहकर समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए इसके साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं, महिलाओं और बुद्विजीवी वर्ग को नषा निवारण अभियानों से जुड़कर नषा मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर आयोजित भाशण प्रतियोगिता में प्रतिभागी कालेज के छात्रों ने नषे के खिलाफ खुलकर तंज कसे और नषे से दूर रहने का संदेष लोगों को दिया। प्रतियोगिता मे जिला स्तर पर सभी महाविद्यालयों के छात्र/ छात्राओं से भाग लिया । प्रतियोगिता में राजपुरा महाविद्यालय की रूचि ने प्रथम, शाहपुर महाविद्यालय की अमिका ने द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की राशि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2000, 1500 तथा 1000 रूपये के नकद पुरस्कार वितरित किये गये। निर्णायक मंडल में प्रो0 श्रीमती ललिता शर्मा, इन्दु शर्मा तथा श्री राजेश शर्मा षर्मा षामिल थे जबकि कार्यक्रम का संचालन श्री नरेश शर्मा ने किया।
पेयजल एवं सिंचाई पर व्यय होंगे 1500 करोड़: रवि

धर्मशाला 07 फरवरी । प्रदेष में चालू वित वर्श के दौरान पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन पर 1500 करोड़ की राषि व्यय की जा रही है।
यह जानकारी सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्री रविंद्र सिंह रवि ने जयसिंहपुर में आयोजित प्रषासन जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेष में गत तीन वर्शों के दौरान 13805 बस्तियों में लोगों को स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई गई जिसमें से कांगड़ा जिला की 1785 बस्तियां षामिल हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेष में इस अवधि के दौरान सात हजार से अधिक हैंडपंप समस्याग्रस्त क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेष सरकार की बेहतर पेयजल व्यवस्था के फलस्वरूप गत वर्श गर्मियों के दौरान बहुत कम क्षेत्रों में टैंकर लगाए गए।
श्री रवि ने कहा कि प्रदेष सरकार लोगों को स्वच्छ पेयजल प्रदान करने के दृश्टिगत दीर्घकालीन योजनाएं तैयार की जा रही हैं। ताकि पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो सके। जिसमें कांगड़ा जिला के चंगर क्षेत्र के लिए 68 करोड़ की महत्वाकांक्षी पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है। जिसके तहत चंगर क्षेत्र के 398 गांव लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त देहरा के जसवां प्रागपुर के लिए 40 करोड़ रूपये की योजना तैयार की गई है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेष देष का एक ऐसा पहला राज्य है जहां 70 लीटर षुद्व पेयजल प्रति व्यक्ति प्रतिदिन उपलब्ध करवाया जा रहा है जबकि राश्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा चालीस लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन है। इसी प्रकार एक रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेष में 84 प्रतिषत लोग अपने रोजमर्रा एवं अन्य कार्यों के लिए नल का पानी प्रयोग करते हैं जबकि राश्ट्रीय स्तर पर यह दर 62 प्रतिषत है।
श्री रवि ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निदान घर द्वार पर करने के दृश्टिगत प्रदेष सरकार द्वारा प्रषासन जनता के द्वार कार्यक्रम आरंभ किया गया है जिसके तहत प्रदेष के विभिन्न क्षेत्रों में खुला दरबार का आयोजन किया जा रहा है और इसी कड़ी में इस मास मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नूरपुर एवं खुंडियां में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों की समस्याओं का निदान मौके पर ही किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि लोगों द्वारा प्रस्तुत किए गए मामलों को समयबद्व निपटाएं ताकि लोगों को बार बार अपने कार्य के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।
प्रषासन जनता के द्वार कार्यक्रम में पेयजल, सड़क, सामाजिक सुरक्षा पेंषन, विद्युत परिवहन इत्यादि विभागों से संबंधित 150 मामले प्रस्तुत किए गए जिसमें से अधिकांष मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया और षेश मामलों को षीघ्र निदान हेतु संबंधित विभाग को निर्देष जारी किए गए।
इस अवसर पर एसडीएम जयसिंहपुर श्री मोहर सिंह चैहान के अतिरिक्त सभी विभागों के उपमंडल स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया।

सामुदायिक दवा कार्यक्रम को रजियाणा उपस्वास्थ्य केंद्र चयनित

धर्मशाला 07 फरवरी। डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा के सामुदायिक दवा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के गांव रजियाणा के उपस्वास्थ्य केंद्र को चयनित किया गया है और इस केंद्र के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र के पांच गांवों को लाया गया है।
टांडा कालेज के प्रधानाचार्य डा अनिल चैहान ने इस केंद्र में इस कार्यक्रम का षुभारंभ करते हुए कहा कि टांडा कालेज के मेडिसीन कम्युनिटी विभाग के चिकित्सा अधिकारी इस उपस्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे इसके साथ ही प्रषिक्षु चिकित्सकों को यहां फील्ड टेªनिंग भी दी जाएगी ताकि कोर्स पूरा होने के उपरांत यह प्रषिक्षु ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकें।
डा चैहान ने बताया कि इस क्षेत्र में स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम को भी कार्यान्वित किया जाएगा जबकि रजियाणा के पांचों गांवों की स्वास्थ्य जांच का प्रारंभिक जिम्मा प्रषिक्षु चिकित्सकों को दिया जाएगा। श्री चैहान ने इस कार्यक्रम के सुचारू कार्यान्वयन के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने