नरदेव कंवर , धूमल का ज्वालामुखी दौरा पूरी तरह फलाप रहा
ज्वालामुखी 08 फरवरी (बिजेन्दर शर्मा) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरदेव कंवर ने आज यहां दावा किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का ज्वालामुखी दौरा पूरी तरह फलाप रहा। जिससे लोग भी निराश हैं। कांग्रेस नेता ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि ज्वालामुखी आज प्रदेश के दो मंत्रिायों की राजनिति का अखाडा बन गया है। रविन्दर सिंह रवि व रमेश धवाला की गुटबाजी के चलते इलाके का विकास व प्रशासनिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। अब इस लडाई में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी कूद पडे हैं। व पिछले दिनों ज्वालामुखी व खुंडियां दौरों के दौरान खुलकर रवि को तव्वजेा दी हालांकि ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला हैं। इससे गलत संदेश इलाके में जा रहा है। नरदेव कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास के दौरान इलाके के लिये कोई घोषणा तक नहीं की जिससे भाजपा की कथनी व करनी में अंतर साफ जाहिर होता है। विकास के मोरचे पर ज्वालामुखी ठहर सा गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनावों से पहले भाजपा की ओर से लंबे चौड़े वायदे भाजपा की ओर से किये गये थे। जबकि तीन साल में हालात कुछ ओर ही हैं। स्थानीय विधायक रमेश धवाला के दौरे हल्के में निरन्तर हो रहे हैं व उनकी ओर से विकास की गति को आगे तक ले जाने की बात भी हो रही है। ज्वालामुखी में सीवरेज योजना व कई दूसरी योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। लेकिन उद़घाटन नहीं हो पा रहा है। दरअसल सिंचाई एवं जनस्वास्थय महकमा रवि के पास है व रवि अगला चुनाव ज्वालामुखी से लडने की तैयारी कर रहे हैं। अभी तक कांग्रेस काल की ही योजनाओं पर काम हो रहा है। यही नहीं अम्ब घट्टïा टिहरी , टिहरी दलोह मझीण गुम्मर बग्गी कोके लगड़ू खुण्डियां महादेव नाहलियां सडक़ें आज भी आधी अधूरी हैं। इलाके के कई स्कूल ऐसे हें। जहां मूलभूत सुविधाओं को अभाव अध्यापकों की कमी पठन पाठन के महौल को बिगाड़ रही है।
ज्वालामुखी 08 फरवरी (बिजेन्दर शर्मा) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरदेव कंवर ने आज यहां दावा किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का ज्वालामुखी दौरा पूरी तरह फलाप रहा। जिससे लोग भी निराश हैं। कांग्रेस नेता ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि ज्वालामुखी आज प्रदेश के दो मंत्रिायों की राजनिति का अखाडा बन गया है। रविन्दर सिंह रवि व रमेश धवाला की गुटबाजी के चलते इलाके का विकास व प्रशासनिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। अब इस लडाई में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी कूद पडे हैं। व पिछले दिनों ज्वालामुखी व खुंडियां दौरों के दौरान खुलकर रवि को तव्वजेा दी हालांकि ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला हैं। इससे गलत संदेश इलाके में जा रहा है। नरदेव कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास के दौरान इलाके के लिये कोई घोषणा तक नहीं की जिससे भाजपा की कथनी व करनी में अंतर साफ जाहिर होता है। विकास के मोरचे पर ज्वालामुखी ठहर सा गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनावों से पहले भाजपा की ओर से लंबे चौड़े वायदे भाजपा की ओर से किये गये थे। जबकि तीन साल में हालात कुछ ओर ही हैं। स्थानीय विधायक रमेश धवाला के दौरे हल्के में निरन्तर हो रहे हैं व उनकी ओर से विकास की गति को आगे तक ले जाने की बात भी हो रही है। ज्वालामुखी में सीवरेज योजना व कई दूसरी योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। लेकिन उद़घाटन नहीं हो पा रहा है। दरअसल सिंचाई एवं जनस्वास्थय महकमा रवि के पास है व रवि अगला चुनाव ज्वालामुखी से लडने की तैयारी कर रहे हैं। अभी तक कांग्रेस काल की ही योजनाओं पर काम हो रहा है। यही नहीं अम्ब घट्टïा टिहरी , टिहरी दलोह मझीण गुम्मर बग्गी कोके लगड़ू खुण्डियां महादेव नाहलियां सडक़ें आज भी आधी अधूरी हैं। इलाके के कई स्कूल ऐसे हें। जहां मूलभूत सुविधाओं को अभाव अध्यापकों की कमी पठन पाठन के महौल को बिगाड़ रही है।