असुरक्षित स्कूल भवनों का सर्वेक्षण किया जाएगा-शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री श्री आई.डी. धीमान ने आज शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि प्रदेश में सभी असुरक्षित स्कूल भवनों का सर्वेक्षण किया जाए, ताकि भविष्य मेें किसी भी शैक्षणिक संस्थान में दुर्घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
ऊना जिले के छत्रपुर डाडा के प्राथमिक विद्यालय में गत सायं हुई दुर्घटना, जिसमें 4 बच्चों की मृत्यु हो गयी थी, का कड़ा संज्ञान लेते हुए श्री आई.डी. धीमान ने कहा कि प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा के सभी उप निदेशकों को यह निर्देश जारी किए जा रहे हैं कि लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सभी असुरक्षित स्कूल भवनों और चारदीवारी का सर्वेक्षण कर ऐसे सभी भवनों और चारदीवारी को तोड़ने के लिए शीघ्र अनुमति प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि ऐसे भवनों के निर्माण के लिए समुचित धन उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जा सके। उन्होंने दोषियों का उत्तरदायित्त्व तय करने और उनके विरुद्ध कार्रवाही सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारियों को भी ऐहतियाती उपाय अपनाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
इस दुःखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए शिक्षा मंत्री ने ऊना जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे पीड़ित परिवारों को तुरंत सहायता प्रदान करें। उन्होंने मृतक बच्चों के परिवारों को इस असीम दुःख को सहन करने तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की।
शिक्षा मंत्री श्री आई.डी. धीमान ने आज शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि प्रदेश में सभी असुरक्षित स्कूल भवनों का सर्वेक्षण किया जाए, ताकि भविष्य मेें किसी भी शैक्षणिक संस्थान में दुर्घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
ऊना जिले के छत्रपुर डाडा के प्राथमिक विद्यालय में गत सायं हुई दुर्घटना, जिसमें 4 बच्चों की मृत्यु हो गयी थी, का कड़ा संज्ञान लेते हुए श्री आई.डी. धीमान ने कहा कि प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा के सभी उप निदेशकों को यह निर्देश जारी किए जा रहे हैं कि लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सभी असुरक्षित स्कूल भवनों और चारदीवारी का सर्वेक्षण कर ऐसे सभी भवनों और चारदीवारी को तोड़ने के लिए शीघ्र अनुमति प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि ऐसे भवनों के निर्माण के लिए समुचित धन उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जा सके। उन्होंने दोषियों का उत्तरदायित्त्व तय करने और उनके विरुद्ध कार्रवाही सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारियों को भी ऐहतियाती उपाय अपनाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
इस दुःखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए शिक्षा मंत्री ने ऊना जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे पीड़ित परिवारों को तुरंत सहायता प्रदान करें। उन्होंने मृतक बच्चों के परिवारों को इस असीम दुःख को सहन करने तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की।