शैरिल कोल को बेस्ट म्यूजिक अवार्ड


एल्ले स्टाइल अवार्ड्स समारोह में ब्रिटिश गायिका और एक्स फैक्टर की होस्ट रही शैरिल कोल को बेस्ट म्यूजिक अवार्ड से नवाजा गया। शैरिल बेहद आकर्षक ड्रैस पहनकर अवार्ड समारोह में पहुंची। लेकिन शैरिल की इस ड्रैस ने फोटोग्राफर्स को कुछ ज्यादा ही दिखा दिया।फोटोग्राफरों ने भी बिना मौका गंवाए ड्रैस के अंदर से दिख रहे शैरिल के दाएं ब्रेस्ट की तस्वीरें उतार ली।
शैरिल अवार्ड समारोह में लाल रंग की आकर्षक एलेक्सेंडर मैक्यून ड्रैस पहनकर पहुंची थी। शैरिल ने एलेक्सेंडर की ड्रैस पहनकर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एक साल पहले एलेक्सेंडर की असमय मौत हो गई थी।
हालांकि शैरिल को यह आभास नहीं था कि उनकी ड्रैस कुछ ज्यादा ही दिखा रही है। फोटोग्राफरों को जैसे ही मौका मिला उन्होंने शैरिल के ब्रेस्ट की तस्वीरें उतार ली। शैरिल ने अपनी इज्जत को छुपाने के लिए ब्रेस्ट पर टेप चिपका रखा था। भला हो उस टेप का वरना फोटोग्राफरों ने तो अपना काम कर ही लिया था

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने