कोठीकोहड़ में अग्निकांड प्रभावितों को दी फौरी मदद
धर्मषाला, 06 फरवरी। कांगड़ा जिला के छोटा भंगाल क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठीकोहड़ के गांव गलू दी मलां में षनिवार को प्रात 6ः30 बजे आग लगने से तीनमंजिला मकान जलकर राख हो गया। इस मकान में दो परिवार जोधामल एवं कातकू राम सुपुत्र श्री दीवाना राम रहते थे।
आग लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम बैजनाथ श्री इंद्र भारद्वाज मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने प्रभावित परिवारों को मौके पर राहत प्रदान की जिसमें श्री जोधा राम को तुरंत राहत के रूप में दस हजार रूपये के अलावा छह कंबल और एक मास का मुफ्त राषन प्रदान किया गया। जबकि श्री कातकू राम अपनी भेड़ बकरियों के साथ निचले क्षेत्रों में गए हुए थे, उनकी बहू को पांच हजार रूपये की राषि राहत के रूप में दी गई।
एसडीएम ने जानकारी दी कि इन दोनों परिवारों के ठहरने के लिए गांव में ही व्यवस्था कर दी गई है तथा प्रथम दृश्टया में पांच लाख से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेष वूल फेडरेषन के अध्यक्ष श्री त्रिलोक कपूर ने अग्नि कांड पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रषासन से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है।
धर्मषाला, 06 फरवरी। कांगड़ा जिला के छोटा भंगाल क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठीकोहड़ के गांव गलू दी मलां में षनिवार को प्रात 6ः30 बजे आग लगने से तीनमंजिला मकान जलकर राख हो गया। इस मकान में दो परिवार जोधामल एवं कातकू राम सुपुत्र श्री दीवाना राम रहते थे।
आग लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम बैजनाथ श्री इंद्र भारद्वाज मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने प्रभावित परिवारों को मौके पर राहत प्रदान की जिसमें श्री जोधा राम को तुरंत राहत के रूप में दस हजार रूपये के अलावा छह कंबल और एक मास का मुफ्त राषन प्रदान किया गया। जबकि श्री कातकू राम अपनी भेड़ बकरियों के साथ निचले क्षेत्रों में गए हुए थे, उनकी बहू को पांच हजार रूपये की राषि राहत के रूप में दी गई।
एसडीएम ने जानकारी दी कि इन दोनों परिवारों के ठहरने के लिए गांव में ही व्यवस्था कर दी गई है तथा प्रथम दृश्टया में पांच लाख से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेष वूल फेडरेषन के अध्यक्ष श्री त्रिलोक कपूर ने अग्नि कांड पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रषासन से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है।