‘बेटी है अनमोल’ विषय पर प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान आरम्भ

‘बेटी है अनमोल’ विषय पर प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान आरम्भ
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा ‘बेटी है अनमोल’ विषय पर आज प्रदेशव्यापी फोक मीडिया प्रचार अभियान शुरू हो गया। 44 ग्राम सभाओं में फोक मीडिया कार्यक्रम आयोजित कर ‘कन्या भू्रण हत्या’ और ‘बेटी है अनमोल’ जैसे गंभीर विषयों बारे ग्रामीणों को जागरूक करने के प्रयास किए।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के निदेशक श्री राकेश कंवर ने बताया कि मिशन एवं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहयोग से ‘बेटी है अनमोल’ विषय पर प्रदेश भर के 22 सांस्कृतिक दलों के लगभग 300 कलाकारों को प्रशिक्षण देकर राज्य के ऐसे 44 विकास खण्डों में ‘कन्या मामलों’ के प्रचार के लिए भेजा गया है, जहां कन्याओं की संख्या में भारी कमी पाई गई है। श्री कंवर ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त इन सांस्कृतिक दलों द्वारा नुक्कड़ नाटकों, लोक नाट्य विधाओं और लोक गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को कन्या भू्रण हत्या जैसे संगीन मामलों बारे जागरूक किया जा रहा है।

प्रथम चरण में कांगड़ा, ऊना, सोलन, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और मण्डी जिलों के 44 विकास खण्डों में 440 फोक मीडिया कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से साल भर चलेंगे और 8 मार्च 2011 को राज्य स्तरीय महिला दिवस के अवसर पर ‘बेटी है अनमोल’ विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में गीत एवं नाटक प्रभाग के प्रभारी श्री एम.आर. शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश व्यापी प्रचार अभियान के फोक मीडिया कार्यक्रम 20 फरवरी, 2011 तक 8 जिलों की 440 पंचायतों में लगातार चलेंगे।

1 टिप्पणियाँ

Thanks For Your Visit

और नया पुराने