धूमल ने क्षेत्रीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

धूमल ने क्षेत्रीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

सिद्धार्थ रतन शर्मा धर्मशाला, 17 फरवरी.......मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज धर्मशाला में गोरखा कल्याण बोर्ड की बैठक से पूर्व क्षेत्रीय अस्पताल, लोक निर्माण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय और राज्य विद्युत बोर्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन कार्यालयों से कई कर्मचारी गैर-हाजिर पाए गए तथा साफ-सफाई की उचित व्यवस्था भी नहीं थी। प्रदेश भर में कोयले के प्रयोग पर पाबंदी लगाई गई है, लेकिन कई कार्यालय अभी भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वरिष्ठ अधिकारी को अपने दौरे के दौरान रास्ते में पड़ने वाले कार्यालयों का निरीक्षण करना चाहिए। इस प्रकार के औचक निरीक्षणों से अनुशासन के साथ-साथ कार्यालयों में उचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होगी और कर्मचारियों को बेहतर माहौल मिलेगा। इस प्रकार वरिष्ठ अधिकारियों के व्यक्तिगत दौरों से क्षेत्रीय कर्मचारियों की विभिन्न कार्य समस्याओं को भी जान सकेंगे। प्रशासन में कार्यकुशलता लाने और क्षेत्रीय कार्यालयों में लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए भी इस प्रकार के दौरों की आवश्यकता है। स्थानीय लोगों को प्रभावी सेवाएं देने और निचले स्तर पर अनुशासन बनाये रखने के लिए क्षेत्रीय इकाइयों की जांच व निगरानी की जानी चाहिए।

प्रो. धूमल ने कर्मचारियों का आह्वान किया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए निर्धारित समयावधि में इनका समाधान करने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मामलों को प्राथमिकता पर निपटाया जाए तथा कोई भी मामला किसी कारणवश लंबित नहीं रहना चाहिए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीन चैधरी, मुख्य सचिव श्रीमती राजवंत संधू, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, उपायुक्त तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने