राज्य मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार चम्बा जिला के डलहौजी उपमण्डल में सोहरा-शेरपुर मार्ग पर गत रात्रि एक ट्रक के गहरी खाई में गिर जाने से 34 व्यक्तियों के मारे जाने तथा आठ के घायल होने का समाचार है। एक अन्य दुर्घटना में चम्बा जिले के भरमौर उपमण्डल के थाला-सिरहारी महेतर गांव में एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से नौ व्यक्तियों के मारे जाने का समाचार है। ट्रक दुर्घटना में घायलों में से दो की हालत गम्भीर है, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज टाण्डा के लिए भेजा गया है तथा अन्य घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ककीरा में दाखिल किया गया है।
ट्रक दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त श्री दिवेश कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री मधु सूदन, एसडीएम डलहौजी श्रीमती मधु चैधरी, पुलिस जवानों व चिकित्सा दल के साथ तुरन्त दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुए और राहत एवं बचाव कार्यों का संचालन सुनिश्चित बनाया।
एक अन्य दुर्घटना में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर श्री देवा सिंह नेगी जीप दुर्घटना की सूचना मिलते ही अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य का संचालन किया।
राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने चम्बा जिला में हुई इन दुर्घटनाओं पर गहरा दुःख व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री तुलसी राम, परिवहन मंत्री श्री महेन्द्र सिंह, विधायक श्रीमती रेणु चड्ढ़ा ने भी दुर्घाटनाओं पर दुःख व्यक्त किया है।
ट्रक दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त श्री दिवेश कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री मधु सूदन, एसडीएम डलहौजी श्रीमती मधु चैधरी, पुलिस जवानों व चिकित्सा दल के साथ तुरन्त दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुए और राहत एवं बचाव कार्यों का संचालन सुनिश्चित बनाया।
एक अन्य दुर्घटना में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर श्री देवा सिंह नेगी जीप दुर्घटना की सूचना मिलते ही अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य का संचालन किया।
राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने चम्बा जिला में हुई इन दुर्घटनाओं पर गहरा दुःख व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री तुलसी राम, परिवहन मंत्री श्री महेन्द्र सिंह, विधायक श्रीमती रेणु चड्ढ़ा ने भी दुर्घाटनाओं पर दुःख व्यक्त किया है।