कार्यालय नगर पंचायत ज्वालामुखी
हर आम व खास को सूचित किया जाता है कि नगर पंचायत ज्वालामुखी द्घारा 1,4,2011 से 30,6,2011 तक के लिये बस अड्डा फीस व नया बस अडï्डा के साथ वाली कार पार्किंग व पुराना बस अड्डा पर स्थित कार पार्किंग फीस की वसूली के लिये खुली निलामी 16 मार्च 2011 को समय शाम दा ेबजे रखी गई है। व नये बस अड्डे पर बने शौचालयों की खुली निलामी भी 16 मार्च 2011 को समय सुबह 11 बजे रखी गई है।
जो व्यक्ति उपरोक्त निलामी में बोली में भाग लेना चाहता हो वह बस अड्डा फीस व कार पार्किंग फीस के लिये तीन लाख रूपये बतौर सिक्योरिटी राशी व नये बस अड्डा पर बने शौचालय के लिये तीस हजार रूपये बतौर सिक्योरिटी राशी नगर पंचायत के कार्यालय में जमा करवाने के उपरान्त ही बोली में भाग ले सकता है। सिक्योरिटी राशि एक दिन पहेल 15 मार्च 2011 को शाम पांच बजे से पहले ली जायेगी। अन्य शर्तें किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में देखी जा सकती हैं।
अनिल प्रभा, अध्यक्ष नगर पंचायत ज्वालामुखी
कंचन बाला सचिव नगर पंचायत ज्वालामुखी फोन 01970,222256
हर आम व खास को सूचित किया जाता है कि नगर पंचायत ज्वालामुखी द्घारा 1,4,2011 से 30,6,2011 तक के लिये बस अड्डा फीस व नया बस अडï्डा के साथ वाली कार पार्किंग व पुराना बस अड्डा पर स्थित कार पार्किंग फीस की वसूली के लिये खुली निलामी 16 मार्च 2011 को समय शाम दा ेबजे रखी गई है। व नये बस अड्डे पर बने शौचालयों की खुली निलामी भी 16 मार्च 2011 को समय सुबह 11 बजे रखी गई है।
जो व्यक्ति उपरोक्त निलामी में बोली में भाग लेना चाहता हो वह बस अड्डा फीस व कार पार्किंग फीस के लिये तीन लाख रूपये बतौर सिक्योरिटी राशी व नये बस अड्डा पर बने शौचालय के लिये तीस हजार रूपये बतौर सिक्योरिटी राशी नगर पंचायत के कार्यालय में जमा करवाने के उपरान्त ही बोली में भाग ले सकता है। सिक्योरिटी राशि एक दिन पहेल 15 मार्च 2011 को शाम पांच बजे से पहले ली जायेगी। अन्य शर्तें किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में देखी जा सकती हैं।
अनिल प्रभा, अध्यक्ष नगर पंचायत ज्वालामुखी
कंचन बाला सचिव नगर पंचायत ज्वालामुखी फोन 01970,222256