हिमाचल प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में 25 लोगों की मौत

विशेष सवांददाता
बिलासपुर, 24 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश में आज दो सड़क दुर्घटनाओं में कम-से-कम 25 लोगों की मौत हो गयी जबकि तीस अन्य घायल हो गये। पहली दुर्घटना बिलासपुर ज़िले में आज शाम हुई जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस खड्ड में गिर जाने से 22 लोगों की मृत्यु की सूचना है। उपायुक्त रितेश कुमार के अनुसार मृतकों की संख्या 17 है जबकि 25 अन्य घायल हुए हैं।दूसरी दुर्घटना बिलासपुर से सटे मंडी ज़िले में हुई जहां एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।बिलासपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार वहां परिवहन निगम बस शाम को वहां से बंदला के लिए रवना हुई। आखिरी बस होने के कारण इसमें सवारियां खचाखच भरी हुई थी। यह बस बंदला के पास शाम लगभग 7.15 बजे गहरी खड्ड में गिर गयी। इससे इसमें सवार 22 लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 से ज्यादा घायल हो गये।उपायुक्त रितेश कुमार ने संपर्क करने पर बताया कि सूचना मिलते ही वह और जिले के अन्य अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने 17 लोगों की मौत की पुष्टि की है। घायलों को मुफ्त सेवा वाली एंबुलेंस (108) से जिला अस्पताल लाया गया जहां उपायुक्त खुद भी पहुंचे और घायलों को सही इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं।उपायुक्त के अनुसार अंधेरा होने के कारण राहत कार्यों में दिक्कत आ रही है। पुलिस, होमगार्ड के जवानों व क्षेत्र के लोग राहत कार्यों में लगे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक एडीएम व पुलिस अधीक्षक दुर्घटनास्थल पर राहत कार्यों की देखभाल कर रहे थे।मंडी जिले में कांगू और सलापड़ मार्ग पर आज एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सुंदरनगर पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त सुरेंद्रपाल सिंह(65), शिल्पा(15) और दीक्षित गुलेरिया (12) के रूप में की गई है। गंभीर रूप से घायल अदित्या राणा को मंडी के क्षेत्रीय अस्पताल में और दूसरे घायल नंद लाल को सुंदरनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के ये लोग सोलन स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल डिगशाई से मंडी आ रहे थे। बताया जाता है कि रास्ते में कार के एक मोड़ पर असंतुलित होने से वह लगभग 200 फुट गहरी खाई में गिर गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी राहत एवं बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने