मंदसौर, 12 नवंबर | मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में श्रद्धालुओं से भरी
एक नाव के चंबल नदी में पलट जाने से 13 लोग डूब गए जिनमें से 11 के शव
बरामद कर लिए गए हैं। लापता दो लोगों की तलाश जारी है।जानकारी के अनुसार
सीतामउ थाना क्षेत्र के बापचा गांव के लोग शनिवार को पूजा-अर्चना करने के
लिए नाव से चिमनगढ़ स्थित नागेश्वर मंदिर जा रहे थे। नाव में 18 लोग सवार
थे। नाव जब चंबल नदी की मझधार में थी तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और नाव
पलट गई।पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार नाव पलटने के बाद पांच लोग तैरकर
निकल आए। राहत व बचाव कार्य के दौरान 11 लोगों के शव बरामद कर लिए गए
हैं। दो लोग अब भी लापता हैं जिनकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं।
एक नाव के चंबल नदी में पलट जाने से 13 लोग डूब गए जिनमें से 11 के शव
बरामद कर लिए गए हैं। लापता दो लोगों की तलाश जारी है।जानकारी के अनुसार
सीतामउ थाना क्षेत्र के बापचा गांव के लोग शनिवार को पूजा-अर्चना करने के
लिए नाव से चिमनगढ़ स्थित नागेश्वर मंदिर जा रहे थे। नाव में 18 लोग सवार
थे। नाव जब चंबल नदी की मझधार में थी तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और नाव
पलट गई।पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार नाव पलटने के बाद पांच लोग तैरकर
निकल आए। राहत व बचाव कार्य के दौरान 11 लोगों के शव बरामद कर लिए गए
हैं। दो लोग अब भी लापता हैं जिनकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं।