सिंह स्टेडियम में खेले गए इलीट ग्रुप-ए के एकतरफा मुकाबले में शनिवार को
रेलवे को एक पारी और 51 रनों से हरा दिया। उधर, धर्मशाला में विदर्भ ने
प्लेट ग्रुप-ए में हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से पराजित कर दिया। विदर्भ
ने 254 रनों के लक्ष्य को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। हेमांग बदानी ने
83 और कप्तान सइराज बहुतुले ने 61 रनों का योगदान दिया।
रेलवे पर कर्नाटक की जीत बेहद प्रभावशाली रही। केपी अपन्ना के 11 विकेटों
की मदद से कर्नाटक ने रेलवे की पहली पारी 134 और दूसरी पारी 162 रनों पर
समेट दी। कर्नाटक ने पहली पारी में 347 रन बनाए थे। रोबिन उथप्पा ने 117
रनों का योगदान दिया था।
अपन्ना दूसरी पारी में 68 रन देकर छह विकेट हासिल किए जबकि पहली पारी में
उन्होंने 39 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।
दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाए थे जबकि
विदर्भ की टीम 142 रन ही बना सकी थी। पहली पारी में ऋषि धवन ने विदर्भ के
पांच खिलाड़ियों को आउट किया था।
हिमाचल ने दूसरी पारी में एस. श्रीराम के 87 रनों के बावजूद 200 रन बनाए।
संदीप सिंह ने पांच विकेट झटके जबकि श्रीकांत वाघ को चार सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ ने एक समय 110 रन पर छह विकेट गंवा दिए
थे लेकिन बदानी और बहुतुले ने सातवें विकेट के लिए 132 रन जोड़कर अपनी
टीम की जीत तय कर दी।