हिमाचली छात्रों को नासा में अन्तरिक्ष का व्यवहारिक प्रशिक्षण
नई दिल्ली 13 नवम्बर, हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के प्रतिष्ठित
डल्हौजी पब्लिक स्कूलडल्हौजी के 60 छात्रों को दुनिया के सबसे बड़े तथा
प्रतिष्ठित साईंस इंजीनियरिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत अमेरिका में नासा
अन्तरिक्ष केन्द्र एवं कैनेडी अन्तरिक्ष केन्द्र में अन्तरिक्ष विज्ञान
के व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। यह छात्र आगामी दिसम्बर माह
में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अन्तरिक्ष संस्थान नासा में 10 दिन तक
अन्तरिक्ष विज्ञान से जुड़े पहलूओं का बारीकी से अध्ययन करेंगे तथा
अन्तरिक्ष यात्रियों से रूबरू होकर उनके अनुभवों को सांझा करके उनसे
अन्तरिक्ष के बारे में सीधे सवाल करेंगे डल्हौजी पब्लिक स्कूल के
प्राचार्य डाक्टर जी0 एस0 ढिल्लों ने बताया कि छठी से दसवीं कक्षा के 60
छात्र, चार अध्यापकों के सानिध्य में आगामी
9 दिसम्बर को नई दिल्ली से अमेरिका के लिए रवाना होंगे ।
इस यात्रा के दौरान छात्रों को राकेट टनल के
अन्दर कुलबुलाने,
अन्तरिक्ष यात्रियों संग लंच करने तथा वैज्ञानिकों से अन्तरिक्ष विज्ञान
पर गंभीर एवं सार्थक चर्चा के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किये जायेंगे ।
इन छात्रों को नासा यात्रा के दौरान अन्तरिक्ष
यान की बनावट,
अन्तरिक्ष यात्रियों के प्रशिक्षण तथा अन्तरिक्ष यान की धरती पर वापसी के
तकनीकी एवं वैज्ञानिक पहलूओं की विशेषज्ञों द्वारा गहन जानकारी प्रदान की
जाएगी ।
डल्हौजी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डाक्टर जी0
एस0 ढिल्लों ने बताया
कि छात्रों को ह्यïूस्टन पंहुचने पर सीनियर तथा जूनियर श्रेणी में चार
टीमों में बांटा जाएगा तथा उन्हें लाल, नीला, सफेद तथा रूपहले रंग बांटा
जाएगा । छात्रों को न्यूट्रल वायंसी लैबोरेट्री में वजनशून्य की स्थिति
में लाकर अन्तरिक्ष का व्यवहारिक अनुभव करवाया जाएगा । छात्रों को
राकेटसिप एवं मार्स रोबर्स बनाने का व्यवहारिक अनुभव प्रदान करके इन्हें
अन्तरिक्ष में छोडऩे की कला सिखाई जाएगी । इस यात्रा के अन्तिम दिन
छात्रों को कैनेडी स्पेस सैन्टर में ग्रैजुएशन समारोह का आयोजन करके
प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे ।
सभी छात्रों को कनैडी स्पेस सैन्टर द्वारा प्रमाण
पत्र तथा अन्तरिक्ष
यात्रियों द्वारा अपने हस्ताक्षरों सहित उपहार स्वरूप स्मारिकायें भेंट
की जायेंगी । कैनेडी स्पेस सैन्टर में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के बाद
छात्र व्हाईट हाऊस, हालीवुड स्टूडियो, न्यूयार्क, यूनिवर्सल स्टूडियो,
डिजनी रूपकोट तथा नियागरा फॉल जैसे पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे ।
नई दिल्ली 13 नवम्बर, हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के प्रतिष्ठित
डल्हौजी पब्लिक स्कूलडल्हौजी के 60 छात्रों को दुनिया के सबसे बड़े तथा
प्रतिष्ठित साईंस इंजीनियरिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत अमेरिका में नासा
अन्तरिक्ष केन्द्र एवं कैनेडी अन्तरिक्ष केन्द्र में अन्तरिक्ष विज्ञान
के व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। यह छात्र आगामी दिसम्बर माह
में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अन्तरिक्ष संस्थान नासा में 10 दिन तक
अन्तरिक्ष विज्ञान से जुड़े पहलूओं का बारीकी से अध्ययन करेंगे तथा
अन्तरिक्ष यात्रियों से रूबरू होकर उनके अनुभवों को सांझा करके उनसे
अन्तरिक्ष के बारे में सीधे सवाल करेंगे डल्हौजी पब्लिक स्कूल के
प्राचार्य डाक्टर जी0 एस0 ढिल्लों ने बताया कि छठी से दसवीं कक्षा के 60
छात्र, चार अध्यापकों के सानिध्य में आगामी
9 दिसम्बर को नई दिल्ली से अमेरिका के लिए रवाना होंगे ।
इस यात्रा के दौरान छात्रों को राकेट टनल के
अन्दर कुलबुलाने,
अन्तरिक्ष यात्रियों संग लंच करने तथा वैज्ञानिकों से अन्तरिक्ष विज्ञान
पर गंभीर एवं सार्थक चर्चा के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किये जायेंगे ।
इन छात्रों को नासा यात्रा के दौरान अन्तरिक्ष
यान की बनावट,
अन्तरिक्ष यात्रियों के प्रशिक्षण तथा अन्तरिक्ष यान की धरती पर वापसी के
तकनीकी एवं वैज्ञानिक पहलूओं की विशेषज्ञों द्वारा गहन जानकारी प्रदान की
जाएगी ।
डल्हौजी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डाक्टर जी0
एस0 ढिल्लों ने बताया
कि छात्रों को ह्यïूस्टन पंहुचने पर सीनियर तथा जूनियर श्रेणी में चार
टीमों में बांटा जाएगा तथा उन्हें लाल, नीला, सफेद तथा रूपहले रंग बांटा
जाएगा । छात्रों को न्यूट्रल वायंसी लैबोरेट्री में वजनशून्य की स्थिति
में लाकर अन्तरिक्ष का व्यवहारिक अनुभव करवाया जाएगा । छात्रों को
राकेटसिप एवं मार्स रोबर्स बनाने का व्यवहारिक अनुभव प्रदान करके इन्हें
अन्तरिक्ष में छोडऩे की कला सिखाई जाएगी । इस यात्रा के अन्तिम दिन
छात्रों को कैनेडी स्पेस सैन्टर में ग्रैजुएशन समारोह का आयोजन करके
प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे ।
सभी छात्रों को कनैडी स्पेस सैन्टर द्वारा प्रमाण
पत्र तथा अन्तरिक्ष
यात्रियों द्वारा अपने हस्ताक्षरों सहित उपहार स्वरूप स्मारिकायें भेंट
की जायेंगी । कैनेडी स्पेस सैन्टर में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के बाद
छात्र व्हाईट हाऊस, हालीवुड स्टूडियो, न्यूयार्क, यूनिवर्सल स्टूडियो,
डिजनी रूपकोट तथा नियागरा फॉल जैसे पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे ।