तिब्बत में हालात चिंताजनक : स्विट्जरलैंड
धर्मशाला, 22 नवंबर | स्विट्जरलैंड ने तिब्बत में आत्मदाह की घटनाओं पर
चिंता जताई है। ऐसी घटनाओं को 'बेहद चिंताजनक' बताते हुए स्विट्जरलैंड ने
कहा कि इससे वहां लोगों में व्याप्त घोर निराशा का पता चलता है। केंद्रीय
तिब्बती प्रशासन की वेबसाइट के अनुसार, स्विट्जरलैंड ने यह चिंता तिब्बत
की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री लोबसांग की वहां के विदेश मंत्रालय
के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान जताई।
धर्मशाला, 22 नवंबर | स्विट्जरलैंड ने तिब्बत में आत्मदाह की घटनाओं पर
चिंता जताई है। ऐसी घटनाओं को 'बेहद चिंताजनक' बताते हुए स्विट्जरलैंड ने
कहा कि इससे वहां लोगों में व्याप्त घोर निराशा का पता चलता है। केंद्रीय
तिब्बती प्रशासन की वेबसाइट के अनुसार, स्विट्जरलैंड ने यह चिंता तिब्बत
की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री लोबसांग की वहां के विदेश मंत्रालय
के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान जताई।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीन में खासकर तिब्बती
नागरिकों के मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर स्विट्जरलैंड व चीनी प्रशासन
के बीच चर्चा होती रहती है।
लोबसांग ने मंत्रालय के अधिकारियों को बर्न में तिब्बत में 16 मार्च से
अब तक आत्मदाह की 12 घटनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा,
"इंसान को यदि विकल्प दिया जाए तो वह जीना चाहेगा। लेकिन तिब्बत में चीनी
शासन के अधीन बेहद निराशाजनक हालात हैं।"