विक्रमादित्य को हिमाचल युवक कांग्रेस की सरदारी

शिमला, 9 नवंबर। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पहली बार लोकतांत्रिक
ढंग से हुए चुनाव में केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह
के बेटे विक्रमादित्य ने बाजी मार ली है। विक्रमादित्य ने युवा कांग्रेस
अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के ही वरिष्ठï नेता जीएस बाली के पुत्र
रघुवीर सिंह बाली को 3,485 मतों के बड़े अंतर से हराकर कांग्रेस की
सक्रिय राजनीति में पदार्पण किया है। युवा कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष
मनमोहन कटोच इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे।
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पांच व छह नवंबर को प्रदेश भर में
पड़े मतों की गिनती आज शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई। इस चुनाव
में विक्रमादित्य को 5,919 मत पड़े जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी
रघुवीर बाली को 2,434 मत पड़े। इस तरह उन्होंने रघुवीर बाली को 3,485
मतों से पटकनी दी। तीसरे स्थान पर रहे मनमोहन कटोच को 457 मत पड़े।
अध्यक्ष पद के लिए कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इनमें से सोलन
के साजिद अली को 122, कोटखाई के रितेश कपरेट को 111, बिलासपुर के झंडूता
के विवेक कुमार को 101, शिमला के सिम्मी नंदा को 96, बिलासपुर के झंडूता
के विनोदक कुमार को 67, सोलन के दिनेश आजाद को 66, बिलासपुर के योगेश
कुमार को 62, किन्नौर के शांति स्वरूप नेगी को 56, कुल्ïलू के गोविंद
शर्मा को 54, सोलन के गुरदेव सिंह को 37 और चौपाल के विनोद जिंटा को 19
मत पड़े।
युवा कांग्रेस के इस चुनाव में कुल 9649 मत पड़े थे जिनमें से 48 मत अवैध
घोषित किए गए। इस तरह अध्यक्ष पद के लिए चुने गए विक्रमादित्य ने 61
फीसदी से अधिक मत अकेले ही प्राप्त किये। युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के
लिए पहली बार मत पत्रों का प्रयोग हुआ। इससे पहले इस पद पर पार्टी
हाईकमान द्वारा ही उम्मीदवार की ताजपोशी की जाती थी। लेकिन इस बार
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा दिए गए नए फार्मूले के मुताबिक
चुनाव हुए जिसमें वोट डालने का प्रावधान किया गया था।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतों की गिनती सुबह 9 बजे कांग्रेस
कार्यालय में आरंभ हुई। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे
सभी उम्मीदवार कांग्रेस कार्यालय में अपने-अपने समर्थकों के साथ मौजूद
थे, इनमें अध्यक्ष पद के लिए चुने गए विक्रमादित्य के समर्थक सबसे अधिक
संख्या में थे। विक्रमादित्य के समर्थकों को उनके जीतने का पहले से ही
आभास हो गया था। ऐसे में ये युवक सुबह से ही विक्रमादित्य के पक्ष में
नारेबाजी करते रहे और जैसे ही दोपहर बाद मतगणना के नतीजे सामने आए तो
पूरा कांग्रेस कार्यालय विक्रमादित्य और वीरभद्र सिंह जिंदाबाद के नारों
से गूंज उठा।
विक्रमादित्य की जीत के साथ ही कांग्रेस कार्यालय में ढोल नगारों के साथ
जश्ïन आरंभ हो गया और वीरभद्र सिंह के समर्थक विक्रमादित्य को उठाकर
कार्यालय से बाहर ले आए जहां से उन्हें खुली जीप में मुख्य बस अड्डïे
होते हुए जिलाधीश कार्यालय शिमला तक जलूस की शक्ल में लाया गया। कांग्रेस
कार्यालय में विक्रमादित्य की जीत से उत्साहित उनके समर्थकों ने लगभग एक
घंटे तक सड़क पर आकर जश्ïन किया जिसके चलते कार्ट रोड पर दोनों ओर ही
कई-कई किलोमीटर लम्बा ट्रैफिक जाम लग गया। समर्थकों ने विक्रमादित्य की
जीत पर काफी देर तक सड़क पर पटाखे भी फोड़े और आतिशबाजी की। इस कारण
लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा और वे अपने गंतव्य पर देर
से पहुंच पाए।
बाद में विक्रमादित्य के समर्थकों ने जिलाधीश कार्यालय से नाज रेस्तरां
तक लोअर बाजार होते हुए विजय जलूस निकाला और नाज पर विक्रमादित्य ने अपने
समर्थकों को संबोधित भी किया। इस दौरान विक्रमादित्य ने उन्हें समर्थन
देने के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया। बाद में ये विजय
जलूस मालरोड और रिज होता हुआ हॉली लॉज पहुंचा जहां देर शाम तक वीरभद्र और
विक्रमादित्य के समर्थकों ने खूब जश्ïन मनाया। हॉली लॉज में आज सुबह से
ही धाम का आयोजन भी किया गया था जो देर रात तक चलती रही।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने