धर्मशाला ! तिब्बत में मानवाधिकारों के उल्लंघन और बढ़े तनाव का मुद्दा चीनी उप राष्ट्रपति झि जिनपिंग की अगले सप्ताह होने वाली अमेरिका यात्रा के दौरान चर्चा के लिए उठेगा। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर शनिवार को यह जानकारी दी गई। वेबसाइट पर पोस्ट की गई सामग्री में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के विशेष सहायक डेनियल रसेल के हवाले से बताया गया है, "तिब्बत और झिंजियांग में बढ़े तनाव को देखना हमारे लिए गम्भीर चिंता का विषय है। वास्तविक चिंताओं के साथ हमारी नजर इस पर बनी हुई है।"
उन्होंने कहा, "अमेरिका ने इसके बारे में अपनी बात रखी है। चीनी अधिकारी और नेता संयम का परिचय दें, इस बात की अपील करने के लिए हम प्रत्येक अवसर का इस्तेमाल करेंगे।"
रसेल ने कहा कि चीनी उप राष्ट्रपति के अमेरिकी दौरे के समय तिब्बत की स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
उन्होंने कहा, "अमेरिका ने इसके बारे में अपनी बात रखी है। चीनी अधिकारी और नेता संयम का परिचय दें, इस बात की अपील करने के लिए हम प्रत्येक अवसर का इस्तेमाल करेंगे।"
रसेल ने कहा कि चीनी उप राष्ट्रपति के अमेरिकी दौरे के समय तिब्बत की स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।