युगल में भी हारे फेडरर, अमेरिका की क्लीन स्वीप

फ्रीबोर्ग /स्विटजरलैंड/  !   विश्व के तीसरे नम्बर के खिलाडी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को अमेरिका को डेविस कप विश्व ग्रुप मुकाबले में एकल के बाद युगल में भी हार का मुंह देखना पडा जिससे अमेरिका ने 3..0 की क्लीन स्वीप हासिल कर ली1
मैराथन मैन जान इस्नर ने फेडरर को चार सेटों में हराकर अमेरिका को 2..0 की बढत दिला दी थी और फिर मार्डी फिश तथा माइक ब्रायन की जोडी ने फेडरर और स्टेनिसलास वावरिंका को 4..6 6..3 6..3 6..3 से हराकर मेजबान टीम को पराजय झेलने पर विवश कर दिया1
इससे पहले इस्नर ने 16 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता फेडरर को 4..6 6..3 7..6 6..2 से हराकर स्विस चैम्पियन का डेविस कप एकल में 15 मैचों से चल रहा अपराजेय क्रम तोड दिया1जोरदार सर्विस करने वाले अमेरिकी खिलाडी ने इसे अपने केरियर की सबसे बडी जीत बताया1 एक अन्य एकल मुकाबले में मार्डी फिश ने स्टेनिसलास वावरिंका को 6..2 6..4 4..6 6..1 9..7 से हराकर अमेरिका को 1..0 की बढत दिलाई थी1
उधर ओवेडो.स्पेन. में गत चैम्पियन स्पेन ने कजाकस्तान के खिलाफ 2..0 से बढत हासिल कर ली1 अपने नम्बर एक राफेल नडाल और डेविड फेरर के बिना खेल रहे स्पेन ने दोनों एकल जीत लिए1 जुआन कार्लोस फरेरो और निकोलस अलमाग्रो ने ये एकल जीते1
विश्व ग्रुप के पहले दौर के अन्य मैचों में आस्ट्रिया ने रस के खिलाफ 2..0 चेक गणराज्य ने इटली के खिलाफ 2..0 सर्बिया ने स्वीडन के खिलाफ 2..0 और गत उपविजेता अर्जेंटीना ने जर्मनी के खिलाफ 2..0 की बढत बना ली1 कनाडा और फ्रांस 1..1 की बराबरी पर हैं जबकि क्रोएशिया ने जापान के खिलाफ 2..1 की बढत बना ली है1



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने