ऊना, 22 अगस्त ( )। मुख्य संसदीय सचिव वीरेन्द्र कंवर ने आज झंबर में 55
लाख की लागत से निर्मित पुल का लोकापर्ण तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
पाठशाला, कुरियाला में 22 लाख की लागत से बनने वाले दो कमरों का
शिलान्यास किया।
इस अवसर पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि पिछले
पौने पांच सालों के दौरान हिमाचल प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित
हुए हैं और इस विकास क्रांति से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र भी अछूता नहीं
रहा है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में धूमल सरकार के कार्यकाल के दौरान
सडक़ों का नैटवर्क सुदृढ़ होने के अलावा पेयजल व सिंचाई योजनाओं का
अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र
में विभिन्न स्कूलों के भवनों के निर्माण पर करोड़ों रूपयों की राशि व्यय
की गई है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश बड़ी तेजी से शिक्षा हब बनने की ओर
अग्रसर है। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में भी इन पौने पांच वर्षों के
दौरान शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है। जिला में इस समय निजी
क्षेत्र में खुले एक अंतराषर््ट्रीय विश्वविद्याालय व 2 इंजीनियरिंग
कालेजों के अलावा 5 राजकीय महाविद्यालय, दो निजी क्षेत्र के महाविद्यालय,
एक संस्कृत महाविद्यालय, तीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एक सरकारी व
निजी क्षेत्र का बहुतकनीकी प्रशिक्षण संस्थान , 94 राजकीय वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय, 47 उच्च विद्यालय, 116 माध्यमिक विद्यालय तथा 497
प्राथमिक पाठशालाएं कार्यरत हैं। उन्होंने कहा शिक्षा संस्थानों के
व्यापक नेटवर्क का ही यह परिणाम है कि यहां साक्षरता दर 88 प्रतिशत हो
चुकी है। उन्होंने कहा ऊना जिला में सर्व शिक्षा अभियान के तहत पिछले
साढ़े चार सालों के दौरान 21 करोड़ 94 लाख 91 हजार रूपए की राशि खर्च की
गई है। इस अवधि में जिला में प्रारम्भिक पाठशालाओं में 75 मुख्याध्यापकों
के कमरों , 548 अतिरिक्त कक्षा के कमरों, 308 चारदिवारियों का निर्माण
किया गया। इसके अलावा जिला की सभी सरकारी पाठशालाओं में 754 रसोई घरों का
निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर वीरेन्द्र कंवर ने 263 विद्यार्थियों को वर्दी भी प्रदान की।
इससे पूर्व कुरियाला स्कूल के प्रिंसीपल देवेन्द्र चंदेल ने वीरेन्द्र
कंवर का स्वागत किया और अपने विचार रखे।
000
लाख की लागत से निर्मित पुल का लोकापर्ण तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
पाठशाला, कुरियाला में 22 लाख की लागत से बनने वाले दो कमरों का
शिलान्यास किया।
इस अवसर पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि पिछले
पौने पांच सालों के दौरान हिमाचल प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित
हुए हैं और इस विकास क्रांति से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र भी अछूता नहीं
रहा है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में धूमल सरकार के कार्यकाल के दौरान
सडक़ों का नैटवर्क सुदृढ़ होने के अलावा पेयजल व सिंचाई योजनाओं का
अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र
में विभिन्न स्कूलों के भवनों के निर्माण पर करोड़ों रूपयों की राशि व्यय
की गई है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश बड़ी तेजी से शिक्षा हब बनने की ओर
अग्रसर है। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में भी इन पौने पांच वर्षों के
दौरान शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है। जिला में इस समय निजी
क्षेत्र में खुले एक अंतराषर््ट्रीय विश्वविद्याालय व 2 इंजीनियरिंग
कालेजों के अलावा 5 राजकीय महाविद्यालय, दो निजी क्षेत्र के महाविद्यालय,
एक संस्कृत महाविद्यालय, तीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एक सरकारी व
निजी क्षेत्र का बहुतकनीकी प्रशिक्षण संस्थान , 94 राजकीय वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय, 47 उच्च विद्यालय, 116 माध्यमिक विद्यालय तथा 497
प्राथमिक पाठशालाएं कार्यरत हैं। उन्होंने कहा शिक्षा संस्थानों के
व्यापक नेटवर्क का ही यह परिणाम है कि यहां साक्षरता दर 88 प्रतिशत हो
चुकी है। उन्होंने कहा ऊना जिला में सर्व शिक्षा अभियान के तहत पिछले
साढ़े चार सालों के दौरान 21 करोड़ 94 लाख 91 हजार रूपए की राशि खर्च की
गई है। इस अवधि में जिला में प्रारम्भिक पाठशालाओं में 75 मुख्याध्यापकों
के कमरों , 548 अतिरिक्त कक्षा के कमरों, 308 चारदिवारियों का निर्माण
किया गया। इसके अलावा जिला की सभी सरकारी पाठशालाओं में 754 रसोई घरों का
निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर वीरेन्द्र कंवर ने 263 विद्यार्थियों को वर्दी भी प्रदान की।
इससे पूर्व कुरियाला स्कूल के प्रिंसीपल देवेन्द्र चंदेल ने वीरेन्द्र
कंवर का स्वागत किया और अपने विचार रखे।
000