कोई टाइटल नहीं

ऊना, 22 अगस्त ( )। अम्ब ब्लॉक के मिडल, हाई व सीनियर सकैंडरी स्कूलों के
विद्यार्थियों की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता आज पनोह में शुरू हुई। इस
प्रतियोगिता में अम्ब ब्लॉक के 33 स्कूलों के 292 खिलाड़ी भाग ले रहे
हैं। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में कबड्डी, बॉलीबाल, बैडमिंटन व खो-खो
की प्रतिस्पर्धाएं होंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ पनोह पंचायत के प्रधान
मुकेश लठ ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुकेश लठ ने कहा कि खेलें
जीवन में अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करती हैं और
विद्यार्थियों का मानसिक व शारीरिक विकास करती हैं।
इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पनोह स्कूल की मुख्याध्यापिका
ऊषा चौधरी ने कहा कि पनोह स्कूल को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की मेजवानी
मिलना पनोह स्कूल के विद्यार्थियों के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर
डीएसएसए के उपाध्यक्ष अमित कुमार, सीएण्डवी टीचर यूनियन के जिलाध्यक्ष
सुरेन्द्र पाल चौधरी, टूर्नामैन्ट के समन्वयक स्वरूप चंद, सुदेश कुमारी,
बलजीत सिंह, अंजु शर्मा, राजकुमारी, किरन बाला, भोली देवी, पुष्पा देवी,
पंचायत उपप्रधान सगली राम, विपन कुमार, सुबोध कुमार, निर्मल सिंह, सोहन
सिंह, गुरनाम, बीरबल, प्रवीण कुमारी, संतोष कुमारी, स्वर्ण चंद, निर्मल
कुमारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडिय़ों को शाम को सूचना एवं जन सम्पर्क
विभाग द्वारा फिल्म भी दिखाई गई।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने