शिमला, २२ अगस्त ()। हिमाचल प्रदेश तृणमूल कांग्रेस के संयोजक व जनसंघर्ष
मंच के संस्थापक डॉ० प्रमोद शर्मा ने मतियाना ठियोग में कार्यकर्ताओं की
बैठक की। जिसमें लगभग १५० कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में डॉ० शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में वे जनता के मुददों को
आधार बनाकर लड़ेगें उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में नए जिले बनाऐं
जंायेगे वे ठियोग को जिला का दर्जा बनाने के लिए संघर्ष करेंगे। डॉ०
प्रमोद शर्मा ने मांग की है क ठियोग को एक आधुनिक बस अडडा शीघ्र मीलना
चाहिए। इसके इलावा कुमारसैन में डीग्र्री कॉलेज, एस,डी, एम कार्यालय तथा
कोटगढ़ व मतियाना को उपतहसील खोली जाएं।
डॉ० शर्मा ने कहा कि मतियाना-शड़ी-माहोरी-शरमला-गुठान व
मतियाना-कंधरू-बड़ागांव सडक़ को तुरन्त पक्का किया जाए। ताकि बागवानों को
फायदा पहुंच सके।
डॉ० शर्मा ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर प्रचार करने को कहा।
मंच के संस्थापक डॉ० प्रमोद शर्मा ने मतियाना ठियोग में कार्यकर्ताओं की
बैठक की। जिसमें लगभग १५० कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में डॉ० शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में वे जनता के मुददों को
आधार बनाकर लड़ेगें उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में नए जिले बनाऐं
जंायेगे वे ठियोग को जिला का दर्जा बनाने के लिए संघर्ष करेंगे। डॉ०
प्रमोद शर्मा ने मांग की है क ठियोग को एक आधुनिक बस अडडा शीघ्र मीलना
चाहिए। इसके इलावा कुमारसैन में डीग्र्री कॉलेज, एस,डी, एम कार्यालय तथा
कोटगढ़ व मतियाना को उपतहसील खोली जाएं।
डॉ० शर्मा ने कहा कि मतियाना-शड़ी-माहोरी-शरमला-गुठान व
मतियाना-कंधरू-बड़ागांव सडक़ को तुरन्त पक्का किया जाए। ताकि बागवानों को
फायदा पहुंच सके।
डॉ० शर्मा ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर प्रचार करने को कहा।