'कामसूत्र 3d' का ट्रेलर हुआ लॉन्च, न्यूड सीन देकर आग लगा रहीं शर्लिन

बॉलीवुड की आगामी चर्चित फिल्मों में से एक 'कामसूत्र 3D' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। शर्लिन चोपड़ा अभिनीत ये फिल्म अपने बोव्ड कंटेंट और शर्लिन चोपड़ा की सिडक्टिव एक्टिंग की वजह से रिलीज होने से पहले ही चर्चित हो गई है। वैसे फिल्म में शर्लिन चोपड़ा के अलावा मिलिंग गुनाजी भी मुख्य भूमिका में हैं। वैसे अब तक ये कयास लगाया जा रहा था कि इस फिल्म में बोल्डनेस के अलावा कुछ होगा ही नहीं, लेकिन ट्रेलर इससे काफी अलग है। इसमें युद्ध और संघर्ष भी बखूबी दिखाया गया है। कामसूत्र 3d' के डायरेक्टर रूपेश पॉल हैं। ये फिल्म भारत के ऋषि वात्स्यायन की एरोटिक गाइड 'कामसूत्र' पर आधारित है। ये फिल्म मई 2014 में रिलीज होने वाली है। वैसे ट्रेलर से पहले इस फिल्म का टीजर भी लॉन्च किया गया था जिसमें शर्लिन चोपड़ा ने कई न्यूड सीन दिए थे।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने