ज्वालामुखी,02 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के छह दिसंबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन तथा कांग्रेसी नेताओं ने तैयारियां जोर शोर से आरंभ कर दी गई हैं। सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर आज यहां विधायक संजय रतन की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक भी आयोजित की गई, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ज्वालामुखी के प्रस्तावित दौरे को लेकर इन दिनों जोरदार तैयारियां चल रही हैं। उनके दौरे को लेकर क्षेत्र की तमाम सडक़ों पर जोरदार काम चला हुआ है । वहां पर टायरिंग, मरम्मत, डंगे, नालियां आदि बनाने का काम जोरों पर चला हुआ है। पहले तो मुख्यमंत्री का दौरा नवंबर माह में होने जा रहा था, परंतु मुख्यमंत्री की व्यस्तताओं के चलते इसे कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री छह दिसंबर या इसके आसपास ज्वालामुखी में दौरे पर आ रहे हैं, जिसमें उनका यह दौरा विशेष रूप से चंगर क्षेत्र का दौरा माना जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री छह दिसंबर को सपड़ी हेलिपैड पर उतरेंगे। उसके बाद वह टीहरी के रवाना होंगे, व प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र टीहरी के भवन व आवासीय कलोनी का शिलान्यास करेंगे। व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टीहरी के भवन की आधारशिला रखने के बाद स्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री ज्वालामुखी आयेंगे व सामुदायिक स्वाथय केन्द्र में आवासिय कलोनी का शिलान्यास करने के बाद संस्कृत कालेज के भवन का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद विधायक संजय रतन की ओर से आयोजित विशाल भोज में शमिल होंगे।
ज्वालामुखी,02 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के छह दिसंबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन तथा कांग्रेसी नेताओं ने तैयारियां जोर शोर से आरंभ कर दी गई हैं। सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर आज यहां विधायक संजय रतन की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक भी आयोजित की गई, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ज्वालामुखी के प्रस्तावित दौरे को लेकर इन दिनों जोरदार तैयारियां चल रही हैं। उनके दौरे को लेकर क्षेत्र की तमाम सडक़ों पर जोरदार काम चला हुआ है । वहां पर टायरिंग, मरम्मत, डंगे, नालियां आदि बनाने का काम जोरों पर चला हुआ है। पहले तो मुख्यमंत्री का दौरा नवंबर माह में होने जा रहा था, परंतु मुख्यमंत्री की व्यस्तताओं के चलते इसे कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री छह दिसंबर या इसके आसपास ज्वालामुखी में दौरे पर आ रहे हैं, जिसमें उनका यह दौरा विशेष रूप से चंगर क्षेत्र का दौरा माना जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री छह दिसंबर को सपड़ी हेलिपैड पर उतरेंगे। उसके बाद वह टीहरी के रवाना होंगे, व प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र टीहरी के भवन व आवासीय कलोनी का शिलान्यास करेंगे। व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टीहरी के भवन की आधारशिला रखने के बाद स्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री ज्वालामुखी आयेंगे व सामुदायिक स्वाथय केन्द्र में आवासिय कलोनी का शिलान्यास करने के बाद संस्कृत कालेज के भवन का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद विधायक संजय रतन की ओर से आयोजित विशाल भोज में शमिल होंगे।