ज्वालामुखी,02 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज यहां स्थानीय अस्पताल का औचक निरिक्षण कर इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ सफाई पर अंसतोष जाहिर करते हुए परिसर में स्वच्छ वातावरण बनाये रखने पर जोर दिया। उन्होंने अस्पताल में आये मरीजों से भी बातचीत की व उनके अभिाभावकों से व्यवस्था पर उनकी राय ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि सात दिन के अंदर अस्पताल में अल्टरासाउंड मशीन को चालू किया जाये। संजय रतन ने सभी वार्डों को साफ सुथरा रखने को भी कहा,व हर वार्ड में एक डस्ट बीन रखने को कहा। उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल में पच्चास बिस्तरों की व्यवस्थ कर दी जायेगी। वहीं अगले सप्ताह प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने ज्वालामुखी प्रवास के दौरान अस्पताल परिसर में बनने वाले आवासीय भवन की आधार शिला रखेंगे।
फोटो,