भेाज के बहाने संजय रतन दिखायेंगे अपनी सियासी ताकत


भेाज के बहाने संजय रतन दिखायेंगे अपनी सियासी ताकत
ज्वालामुखी,02 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  ज्वालामुखी  के विधायक संजय रतन छह दिसंबर को  इलाके के लोगों को विशाल भेाज देंगे। जिसमें करीब बीस हजार लोगों के आने की संभावना है। इसके लिए यहां इन दिनों जोरदार तैयारियां चल रही हैं। यहां आयोजित होने वाले इस समारोह में बाकायदा प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी भाग लेंगे। यही वजह है कि इस मामले पर सियासत तेज हो गई है।  माना जा रहा है कि विधायक बनने के बाद एक बार फिर की संजय रतन इलाके में इसी बहाने अपनी राजनैतिक ताकत का एहसास  करायेंगे। इलाके की तमाम पंचायतों के पदाधिकारी व कांग्रेस से जुड़े छोटे बड़े नेता यहां बुलाये जा रहे हैं। वहीं प्रदेश के दूसरे हिस्सों से भी कांग्रेस के बड़े नेता यहां जुटेंगे । खुद संजय रतन भी इन दिनों तैयारियों को अतिंम रूप देने में लगे हैं। उन्होंने बताया कि चुनावों के दौरान लोगों से उन्होंने वायदा किया था कि वह उनके लिए भेाज देंगे, इसी कड़ी में यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन यह तय है कि कार्यक्रम इसी माह में होगा।  उन्होंने बताया कि अभी तक हम छह दिसंबर को कार्यक्रम करने की तैयारियां कर रहे हैं। संजय रतन चाहते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी यहां आयें।  उन्होंने आने को हामी भर दी है।  व मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्हें छह दिसंबर का समय मिल चुका है। लेकिन अधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री का दौरा तय नहीं हो पाया है, संजय रतन ने बताया कि उन्हें जो ताकत लोगों ने दी है उसके वह ऋणी रहेंगे।



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने