महिला की मौत का समाचार


महिला की मौत का समाचार
ज्वालामुखी,02 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  धर्मशाला ज्वालामुखी राष्टरीय राजमार्ग पर ज्वालामुखी के पास हुई एक सडक़ दुर्घटना में  स्कूटर सवार महिला की मौत का समाचार है। मिली  जानकारी के मुताबिक हमीरपुर के भठठा के बाशिन्दें विनय कुमार के स्कूटर को विपरीत दिशा से आ रहे टरैक्टर एच पी 36, 2976 ने टक्कर मार दी। जिससे स्कूटर सवार महिला चिंता देवी की मौका पर ही मौत हो गई। जबकि दो साल की बच्ची नोनो बुरी तरह जख्मी हो गई। पुलिस ने मामला दरज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने