चंदपुर के लिए बनेगा अलग सडक़ मार्ग: बुटेल


लोहना स्कूल में भवन का लोकार्पण
पालमपुर, 28 नवम्बर, (विजयेन्दर शर्मा)।    होल्टा छावनी क्षेत्र से आवाजाही को लेकर तीन पंचायतों के लोगों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृज बिहारी लाल बुटेल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सैन्य अधिकारी, एसडीएम पालमपुर, लोक निर्माण, राजस्व विभाग, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
    बैठक के उपरांत विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि पालमपुर स्थित होल्टा केंप एरिया से होकर तीन पंचायतों के चंदपुर, कुलार्णी, भलाहड, डुग लांगा, जनझाड़ा, स्पैडू और गोरट इत्यादि गावों के लिए सडक़ मार्ग है। होल्टा के डिव एरिया बनने से सुरक्षा के मध्यनजर जांच इत्यादि से इन क्षेत्रों के लोगों को गुजरना पड़ता है। इस समस्या को लेकर समय-समय पर लोगों के प्रतिनिधिमण्डल उनसे मिलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को आ रही समस्याओं को ध्यान में रखकर लोक निर्माण विभाग को वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के आदेश दिए थे।
    श्री बुटेल ने बताया कि उक्त गावों के लोगों को आने वाले समय में आवाजाही के लिए किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर छावनी एरिया के बाहर से चंदपुर तक वैकल्पिक सडक़ मार्ग निर्माण के लिए प्राकलन तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि सेना क्षेत्र के बाहर से शीघ्र सडक़ मार्ग निर्मित करने के लिए इस मार्ग को  प्लानिंग में डाला जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त बंदला, लोहना और भरमात से भी सडक़ मार्ग निर्मित करने का प्रयास किया जायेगा। इसके पश्चात विधान सभा अध्यक्ष ने गा्रम पंचायत लोहना में दो लाख से सर्व शिक्षा अभियान में बने मिडल स्कूल के एक कमरे का लोकार्पण किया। उन्होंने विद्यालय को एक अतिरिक्त कमरे और पंचायत रास्ते के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर लोगों की जनसमस्याएं सुनीं और जनसभा को भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष कर्ण शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र कौल, नगर परिषद के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर, प्रदेश शिकायत निर्वारण समिति के सदस्य त्रिलोक चंद, केसीसी बैंक के निदेशक, संजीव राणा, स्थानीय ग्राम पंचायात की प्रधान रूपा देवी, बीडीसी सदस्य सत्या देवी, संतोश कुमार, रमेश मांगी, ऋषि देव, विकास सूद सहित ििर्वभन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने