जलापूर्ति एवं मल निकासी योजनाओं के लिए 217.26 करोड़ रुपये स्वीकृत


जलापूर्ति एवं मल निकासी योजनाओं के लिए 217.26 करोड़ रुपये स्वीकृत
शिमला, 28 नवम्बर, (विजयेन्दर शर्मा)।    शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के आठ शहरों/नगरों की जलापूर्ति एवं मल निकासी योजनाओं के संवद्र्धन के लिए 217.26 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस संबंध में निर्णय आज नई दिल्ली में श्री सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक में लिया गया। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
श्री शर्मा ने कहा कि रामपुर की जलापूर्ति योजना के संवद्र्धन के लिए 19.14 करोड़ रुपये, नगरोटा के लिए 11.01 करोड़ रुपये, कांगड़ा के लिए 17.44 करोड़ रुपये, मण्डी के लिए 82.18 करोड़ रुपये, कुल्लू के लिए 22.74 करोड़ रुपये और मनाली के लिए 15.04 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, बद्दी की मल निकासी योजना के लिए 33.34 करोड़ रुपये और नालागढ़ के लिए 16.37 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने