विज्येंदर शर्मा
शिमला ----भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष और हमीरपुर से लोकसभा सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि देश में कांग्रेस विरोधी लहर चल रही है. देश की आम जनता कांग्रेस के 10 साल के शासन से तंग आ चुकी है और अब वो बदलाव चाहती है. हाल ही में आए विधानसभा चुनावों के परिणाम इस बात का स्पष्ट प्रमाण है. श्री ठाकुर भाजयुमो की दक्षिण क्षेत्र की बैठक में बोल रह थे. इस अवसर पर उन्होने कहा, 'भाजपा देश बनाने की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस सरकार बनाने की राजनीति करती है.'
श्री ठाकुर ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विरोधी इस लहर का फायदा भाजपा को होगा. हाल ही में आए विधानसभा चुनाव के परिणाम भाजपा के पक्ष में रहे हैं. भाजपा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से जीती है. दिल्ली में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दोनों मुख्यमंत्रियों ने सुशासन को साकार करके दिखाया है और इन्हें जनता से तीसरी बार मिला जनादेश इसका प्रमाण है.श्री ठाकुर ने आगे कहा कि इन राज्यों से आए परिणामों से साफ हो गया है कि कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनावों में यहां से पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी.
तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पांडचेरी औऱ कर्नाटक के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को साकार करना है.
उन्होंने भाजयुमो कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि आने वाले लोकसभा चुनावों में दक्षिण भारत से भी भाजपा अधिक से अधिक सीटें जीते इसके लिए हर युवा मोर्चा कार्यकर्ता को तन-मन-धन से प्रयास करना है और हर चुनौती के लिए युवा मोर्चा कार्यकर्ता को तैयार रहना है.
--
**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
Contact Number is 09736276343Mobile